हाल ही में, व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) ने इन्वेस्ट इंडिया (भारत की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एजेंसी) को वर्ष 2020 के ‘संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार’ से सम्मानित किया है। इस समारोह का आयोजन दिसम्बर, 2020 में ज़िनेवा स्थित अंकटाड के मुख्यालय में किया गया।
यह पुरस्कार विश्व भर में निवेश संवर्धन एजेंसियों (IPAs) की उत्कृष्ट उपलब्धियों और सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रतिबिम्बित करता है।
संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार, निवेश प्रोत्साहन एजेंसियों के लिये सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है।
विदित है कि अंकटाड एक स्थाई अंतर सरकारी निकाय है, जो निवेश संवर्धन एजेंसियों के प्रदर्शन की निगरानी करने के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों की पहचान करता है।
उपलब्धियाँ
मार्च 2020 में, अंकटाड ने कोविड-19 महामारी के कारण निवेश संवर्धन एजेंसियों की प्रतिक्रिया की निगरानी के लिये एक टीम का गठन किया था। महामारी को लेकर निवेश संवर्धन एजेंसी की प्रतिक्रिया वर्ष 2020 के संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार के मूल्यांकन का आधार बनी।
अंकटाड ने इन्वेस्ट इंडिया की बेहतरीन गतिविधियों, जैसे- बिज़नेस इम्यूनिटी प्लेटफॉर्म, एक्सक्लुसिव इन्वेस्टमेंट फोरम वेबिनार सीरीज, सोशल मीडिया पर सक्रियता के साथ-साथ कोविड से निपटने के लिये गठित समूहों (जैसे कि व्यापार पुनर्निर्माण, हितधारक और आपूर्तिकर्ता आउटरीच) पर प्रकाश डाला है।
इन्वेस्ट इंडिया ने निवेश प्रोत्साहन और सुविधा के लिये दीर्घकालिक रणनीतियों व कार्य प्रणालियों को अंकटाड के उच्च-स्तरीय सत्रों में साझा किया है।