New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

न्याय बंधु एप का आई.ओ.एस. संस्करण

मुख्य बिंदु

  • 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर न्याय बंधु एप के आई.ओ.एस. (iOS) वर्जन के साथ-साथ इसे उमंग प्लेटफ़ॉर्म पर जारी किया गया।
  • अनुच्छेद 39ए के तहत नि:शुल्क कानूनी सहायता और न्याय तक पहुंच के अधिकार को पूरा करने के लिये न्याय बंधु मोबाइल एप केंद्रीय कानून एवं न्याय और आई.टी. मंत्री श्री रवि​शंकर प्रयाद द्वारा फरवरी, 2019 में प्रारम्भ किया गया था।
  • उमंग प्लेटफ़ॉर्म पर न्याय बंधु एप के जुड़ने से 2 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता आसानी से मोबाइल आधारित कानूनी सेवा नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
  • न्याय विभाग ने ऐसे अधिवक्ताओं का एक डाटाबेस बनाने की परिकल्पना की है जो ​नि:शुल्क विधिक सहायता के रूप में अपना समय और सेवा देने के लिये सहमत हुए हैं।

उमंग एप

  • उमंग (Unified Mobile Application for New-age Governance : UMANG) एप को भारत में मोबाइल गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिये इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन द्वारा विकसित किया गया है।
  • उमंग सभी भारतीय नागरिकों को केंद्रीय से लेकर स्थानीय सरकारी निकायों और अन्य नागरिक केंद्रित सेवाओं तक पहुँचने के लिये एकल प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है।
  • हाल ही में, उमंग एप के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन को प्‍लेटिनम पार्टनर पुरस्‍कार प्रदान किया गया है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X