26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर न्याय बंधु एप के आई.ओ.एस. (iOS) वर्जन के साथ-साथ इसे उमंग प्लेटफ़ॉर्म पर जारी किया गया।
अनुच्छेद 39ए के तहत नि:शुल्क कानूनी सहायता और न्याय तक पहुंच के अधिकार को पूरा करने के लिये न्याय बंधु मोबाइल एप केंद्रीय कानून एवं न्याय और आई.टी. मंत्री श्री रविशंकर प्रयाद द्वारा फरवरी, 2019 में प्रारम्भ किया गया था।
उमंग प्लेटफ़ॉर्म पर न्याय बंधु एप के जुड़ने से 2 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता आसानी से मोबाइल आधारित कानूनी सेवा नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
न्याय विभाग ने ऐसे अधिवक्ताओं का एक डाटाबेस बनाने की परिकल्पना की है जो नि:शुल्क विधिक सहायता के रूप में अपना समय और सेवा देने के लिये सहमत हुए हैं।
उमंग एप
उमंग (Unified Mobile Application for New-age Governance : UMANG) एप को भारत में मोबाइल गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिये इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन द्वारा विकसित किया गया है।
उमंग सभी भारतीय नागरिकों को केंद्रीय से लेकर स्थानीय सरकारी निकायों और अन्य नागरिक केंद्रित सेवाओं तक पहुँचने के लिये एकल प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है।
हाल ही में, उमंग एप के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को प्लेटिनम पार्टनर पुरस्कार प्रदान किया गया है।