चर्चा में क्यों
हाल ही में, इज़राइल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
प्रमुख बिंदु
- यू.ए.ई., इज़राइल के साथ मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement: FTA) करने वाला पहला खाड़ी देश है। इस समझौते के लागू होने से यू.ए.ई.-इज़राइल व्यापार वर्ष 2022 में लगभग 2 बिलियन डॉलर, जबकि अगले पाँच वर्षों में बढ़कर लगभग 5 बिलियन डॉलर हो जाएगा।
- इस समझौते से इन दोनों देशों के मध्य नवीकरणीय ऊर्जा, उपभोक्ता वस्तुओं, पर्यटन और जीव विज्ञान क्षेत्रों में सहयोग मजबूत होगा। यह समझौता व्यापार किये जाने वाले सभी उत्पादों के 96% पर सीमा शुल्क को समाप्त कर देगा।
- यह मुक्त व्यापार समझौता अब्राहम शांति समझौते पर आधारित है। विदित है कि यू.ए.ई. इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य करने वाला पहला खाड़ी देश है तथा मिस्र एवं जॉर्डन के बाद ऐसा करने वाला तीसरा अरब देश है।