चर्चा में क्यों?
प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता जितेन्द्र मिश्रा, को इंटरनेशनल सेंटर ऑफ फिल्म्स फॉर चिल्ड्रन एंड यंग पीपल (CIFEJ) का अध्यक्ष चुना गया है।

जितेन्द्र मिश्रा के बारे में:
- यह प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता है।
- ये स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रन एंड यूथ (SIFFCY) के फेस्टिवल डायरेक्टर है।
- कार्यकाल : 2025–2027 तक
- निदेशक : स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रन एंड यूथ (SIFFCY)
CIFEJ (International Centre of Films for Children and Young People)
- यह एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन है।
- ये बच्चों और युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
- इसका मुख्यालय एथेंस, ग्रीस में स्थित है।
- यह यूनेस्को समर्थित संगठन है।
- ये वैश्विक सांस्कृतिक सहयोग के क्षेत्र में कार्य करता है।
- दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं, शिक्षाविदों और सांस्कृतिक संस्थानों के साथ साझेदारी करता है।
- अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों, कार्यशालाओं और सम्मेलनों के माध्यम से जागरूकता फैलाता है।
प्रश्न: CIFEJ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) एथेंस, ग्रीस
(c) न्यूयॉर्क, अमेरिका
(d) जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
|