New
Freedom Offer : Get Upto 75% Discount on All Our Online, Pendrive, Test Series & DLP Courses. Valid Till 17th Aug. | Call: 9555124124

जियो पारसी योजना पोर्टल

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जियो पारसी योजना पोर्टल लांच किया।
  • यह वेब पोर्टल अधिक से अधिक पारसी जोड़ों को जियो पारसी योजना का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा। 
  • यह पोर्टल उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने, अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण मोड के माध्यम से ऑनलाइन वित्तीय सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा

जियो पारसी योजना

  • यह अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित एक केंद्रीय क्षेत्र योजना है 
  • शुरुआत – वर्ष 2013
  • इसका उद्देश्य पारसी आबादी की घटती प्रवृत्ति को रोकना तथा उनकी जनसंख्या को स्थिर करना है। 
  • यह स्कीम पारसी दंपतियों को मानक चिकित्सा प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सा उपचार और बच्चों की देखभाल तथा आश्रित बुजुर्गों की सहायता के लिए वित्तीय मदद प्रदान करती है।
  • इसके तहत पारसी दम्पतियों को बच्चे पैदा करने के लिए नकद सहायता भी दी जाती है।

प्रश्न  - जियो पारसी योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ?

(a) वर्ष 2011

(b) वर्ष 2012

(c) वर्ष 2013

(d) वर्ष 2014

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X