ज़ूकीज़ (Zookeys) पत्रिका में प्रकाशित एक निष्कर्ष के अनुसार, अरक्नोलोजिस्ट की एक टीम ने दक्षिणी भारत में पाई जाने वाली जंपिंग स्पाइडर की एक नई प्रजाति ‘तेनकाना’ की खोज की है।
इसके अलावा, कर्नाटक में पाई गई एक नई प्रजाति तेनकाना जयमंगली का भी वर्णन किया गया है। इसका नाम कर्नाटक की जयमंगली नदी के नाम पर रखा गया है।
जंपिंग स्पाइडर तेनकाना के बारे में
नामकरण (Naming) : ‘तेनकाना’ नाम कन्नड़ शब्द से आया है जिसका अर्थ है दक्षिण।
वस्तुतः सभी ज्ञात प्रजातियाँ दक्षिणी भारत और उत्तरी श्रीलंका की हैं।
वंश (Genus) :कोलोपसस (Colopsus)
उप-समूह (Subtribe) : स्पाइडर की प्लेक्सिपिना (Plexippina) उप-जनजाति से संबंधित
हालांकि, हाइलस (Hyllus) एवं टेलामोनिया (Telamonia) जैसे संबंधित समूहों से अलग है।
आवास (Habitat) : आमतौर पर शुष्क क्षेत्रों और स्थलीय आवासों में
प्रसार (Spread) :तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में
जंपिंग स्पाइडर की पहले से ज्ञात दो प्रजातियां
तेनकाना मनु (दक्षिण भारत और श्रीलंका में)
इसका नाम वर्ष 2014 में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. मनु थॉमस के नाम पर रखा गया था।