New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम बने NHRC के अध्यक्ष

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया 

जस्टिस रामसुब्रमण्यम

  • जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यम का जन्म 30 जून 1958 को हुआ। 
  • इन्होंने चेन्नई के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद कॉलेज से केमिस्ट्री में ग्रेजुएट किया और मद्रास लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई पूरी की। 
  • 31 जुलाई 2006 को इन्हें मद्रास हाई कोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया और 9 नवंबर 2009 को स्थायी जज बने। 
  • 22 जून 2019 को इन्हें हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया। 
  • 23 सितंबर 2019 को ये सुप्रीम कोर्ट के जज बने।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)

  • NHRC मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के तहत वर्ष 1993 में स्थापित एक वैधानिक निकाय है। 
  • यह एक बहु-सदस्यीय निकाय है,जिसमें एक अध्यक्ष और पाँच पूर्णकालिक सदस्य होते हैं। 
  • अध्यक्ष, भारत का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश या सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश होना चाहिए। 
  • सदस्यों में सर्वोच्च न्यायालय का एक सेवारत या सेवानिवृत्त न्यायाधीश, एक उच्च न्यायालय का एक सेवारत या सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश और मानवाधिकारों के संबंध में ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव रखने वाले तीन व्यक्ति (जिनमें से कम से कम एक महिला हो) होने चाहिए। 
  • इनके अतिरिक्त इसमें सात पदेन सदस्यों को भी शामिल किया जाता है ।

प्रश्न  -  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई थी ?

(a) वर्ष 1990

(b) वर्ष 1991

(c) वर्ष 1993

(d) वर्ष 2007

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR