New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

कालेसर वन्यजीव अभयारण्य

सर्वोच्च न्यायालय ने कालेसर वन्यजीव अभयारण्य के अंदर चार प्रस्तावित बांधों के निर्माण पर रोक लगा दी है।

  • कालेसर वन्यजीव के बारे में 
  • भौगोलिक अवस्थिति : शिवालिक श्रेणी की तलहटी में यमुनानगर, हरियाणा 
  • प्रमुख वृक्ष प्रजाति : साल, खैर, शिसम, तून, सेन और आंवला 
  • प्रमुख पशु प्रजाति : तेंदुआ, घोरल, बार्किंग हिरण, सांभर, चीतल, अजगर, किंग कोबरा, मॉनिटर छिपकली आदि। 
  • कभी-कभी, उत्तराखंड में स्थित राजाजी राष्ट्रीय उद्यान से बाघ और हाथी इस पार्क में आते हैं।

KALESAR

  • साझा सीमाएँ : हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश 
    • यमुना नदी उत्तर प्रदेश के साथ पूर्वी सीमा बनाती है जबकि मुख्य शिवालिक पर्वतमाला उत्तर में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बीच राज्य की सीमा को अलग करती है।
    • राष्ट्रीय उद्यान के उत्तर में सिंबलवाड़ा वन्यजीव अभयारण्य (हिमाचल प्रदेश) स्थित है जिसे रिज लाइन द्वारा अलग किया गया है।
  • कालेसर राष्ट्रीय उद्यान का नाम संरक्षित क्षेत्र में स्थित कालेसर (शिव) मंदिर के नाम पर रखा गया है। 
  • इसे 13 दिसंबर 1996 को  वन्यजीव अभयारण्य  के रूप में अधिसूचित किया गया था।
    • 8 दिसंबर 2003 को इस पार्क को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। 
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR