New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

कालेसर वन्यजीव अभयारण्य

  • हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कालेसर वन्यजीव अभयारण्य के भीतर चार प्रस्तावित बांधों के निर्माण पर रोक लगा दी

HARYANA

कालेसर वन्यजीव अभयारण्य

  • यह हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी में हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित है।
  • यह तीन राज्यों (हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल और उत्तर प्रदेश) के साथ सीमा साझा करता है।
    • पूर्व में यमुना नदी उत्तर प्रदेश के साथ पार्क की सीमा बनाती है।
  • इसका नाम परिसर के अंदर स्थित एक मंदिर (कालेसर महादेव मंदिर) के नाम पर रखा गया।
  • मुगल और ब्रिटिश काल में इसे शिकार के मैदान के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।
  • इसमें रीसस मकाक, तेंदुए, घोरल, भौंकने वाले हिरण, सांभर, चीतल, अजगर आदि जैसे कई जानवर पाए जाते हैं।
  • सेमुल, बहेड़ा, अमलतास, शीशम, खैर, सेन यहाँ पाये जाने वाले प्रमुख वृक्ष हैं।

प्रश्न - कालेसर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?

(a) हरियाणा 

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) उत्तरांचल 

(d) उत्तर प्रदेश

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR