प्रारम्भिक परीक्षा – कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना (KLIP), मेडीगड्डा बैराज मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-1और 3 |
संदर्भ
- कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना (KLIP) के तहत बने मेडीगड्डा बैराज (Medigadda Barrage) के 6 पिलर 21 अक्टूबर 2023 को धंस गए थे।
प्रमुख बिंदु
- राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण (NDSA) ने मेडीगड्डा बैराज को लेकर अपनी रिपोर्ट में तेलंगाना की सरकार को प्रस्तुत किया है।
- रिपोर्ट के अनुसार, पिलर का धंसना प्लानिंग, डिजाइन, गुणवत्ता, संचालन और रखरखाव में विफलता बताया गया है।
- रिपोर्ट के अनुसार, कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना (KLIP) के तहत बने मेडीगड्डा बैराज को एक फ्लोटिंग (तैरती हुई) संरचना के रूप में डिजाइन किया गया है, लेकिन एक कठोर संरचना के रूप में निर्मित किया गया है।
- रिपोर्ट में पिलर के खिसकने का कारण नींव के नीचे से रेत का बहना, नींव में इस्तेमाल की गई सामग्री की अपर्याप्त भार क्षमता और निर्माण के लिए सेकेंट पाइल तकनीक का इस्तेमाल है।
NDSA ने बैराज के पिलर 7 के पुनर्निमाण का सुझाव
- NDSA के अनुसार, ब्लॉक नंबर 7 का निर्माण फिर से करना होगा, क्योंकि इसकी मरम्मत नहीं की जा सकती।
- इसी तरीके से बने दूसरे पिलरों पर भी खतरा है और जिस कारण से पूरे बैराज का पुनर्निर्माण करना जरूरी है।
- वर्तमान स्थिति में जलाशय के भरने से बैराज की हालत और खराब हो जाएगी इसलिए बैराज को खाली किया जाना चाहिए।
कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना (KLIP):
- इस परियोजना की शुरुआत 21 जून, 2019 को की गई थी। इस परियोजना की लागत लगभग 80,000 करोड़ रुपये है।
- यह विश्व की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई और पेयजल परियोजना है।
- उद्देश्य : इस परियोजना को बनाने का मुख्य उद्देश्य तेलंगाना में बहने वाली गोदावरी तथा अन्य नदियों के पानी को लिफ्ट करके राज्य को सिंचाई और पेयजल की सुविधा प्रदान करना है। क्योंकि गोदावरी नदी समुद्र तल से 100 मीटर ऊपर बहती है, जबकि तेलंगाना औसत समुद्र तल से 300 से 650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
- इस कारण तेलंगाना में गोदावरी सहित कई अन्य नदियों के होने के बावजूद इसके जल का लाभ नहीं मिला पाता था।
- KLIP परियोजना के तहत मेडीगड्डा बैराज बनाया गया है।
- इस परियोजना से तेलंगाना के 13 जिलों में 18 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करने की योजना है।
- इस परियोजना से लाभांवित राज्य तेलंगाना,महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश हैं ।
प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न : निम्नलिखित में से विश्व की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना का क्या नाम है?
(a) भाखड़ा नांगल परियोजना
(b) हीराकुंड परियोजना
(c) कालेश्वरम परियोजना
(d) नागार्जुन सागर परियोजना
उत्तर : (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न : सिंचाई परियोजना से क्या तात्पर्य है ? इससे होने वाले प्रमुख लाभों एवं हानि की व्याख्या कीजिए।
|
स्रोत: THE HINDU