New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

कामिकेज़ ड्रोन

चर्चा में क्यों 

यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने उसके राजधानी क्षेत्र में ईरान द्वारा निर्मित शहीद-136 नामक कामिकेज़ ड्रोन (Kamikaze Drone) से हमला किया है। इससे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा सुविधाओं को निशाना बनाया गया है। 

कामिकेज़ ड्रोन के बारे में 

  • ये छोटे मानवरहित विमान हैं जो विस्फोटकों से भरे होते हैं। इन्हें सीधे किसी टैंक या सैनिकों के समूह पर उड़या जा सकता है। लक्ष्य से टकराने पर इसमें विस्फोट हो जाता है। कामिकेज़ ड्रोन को आत्मघाती ड्रोन भी कहते हैं।
  • यह नाम द्वितीय विश्व युद्ध के समय के जापानी कामिकेज़ पायलटों से लिया गया है जिन्होंने जानबूझकर अपने विस्फोटक से भरे विमान को दुश्मन के ठिकानों पर गिराकर आत्मघाती हमले किये थे। 
  • आधुनिक ड्रोन अपने लक्ष्य पर हमला करने के लिये पारंपरिक सुरक्षा को भेदने में सक्षम होने के अतिरिक्त अन्य बड़े ड्रोन की तुलना में सस्ते भी होते हैं।
  • इन छोटे घातक ड्रोन को रडार के माध्यम से पता लगाना बहुत मुश्किल है। इन ड्रोन को फेसियल रिकग्निशन का उपयोग करके मानवीय हस्तक्षेप के बिना लक्ष्य को ध्वस्त करने के लिये प्रोग्राम किया जा सकता है।

समान ड्रोन वाले अन्य राष्ट्र

  • अमेरिकी सेना के अनुसार ईरान समर्थित आतंकियों ने इस वर्ष इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमलों में छोटे ड्रोन का इस्तेमाल किया था।

kamikaze-drone

  • अज़रबैजान ने विगत कुछ वर्षों में अर्मेनियाई सेना के खिलाफ तुर्की द्वारा निर्मित छोटे ड्रोन का प्रयोग किया था।
  • ईरान समर्थित हौती विद्रोहियों ने भी वर्ष 2019 में सऊदी अरब की तेल सुविधा केंद्रों को ध्वस्त करने के लिये इन ड्रोन का उपयोग किया था।
  • अमेरिकी कामिकेज़ ड्रोन सबसे उन्नत है जबकि रूस, चीन, इज़राइल, ईरान और तुर्की के पास इसके अन्य संस्करण उपलब्ध हैं।

विशेषताएँ

  • लॉन्च होने पर इनके ब्लेड जैसे पंख बाहर की ओर निकले होते हैं अत: इसे स्विचब्लेड भी ड्रोन कहते हैं। इसे बैकपैक में ले जाने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
  • लक्षित क्षेत्र के आसपास अपेक्षाकृत लंबे समय तक घूमने की क्षमता के कारण इसे ‘गश्ती मिसाइल’ (Loitering Missile) के रूप में जाना जाता है।
  • इसका वजन काफी हल्का होता है और इसमें विस्फोट रेडियस (Blast Radius) का समायोजन किया जा सकता है। विस्फोट रेडियस विस्फोट होने वाले स्थान से प्रभावित होने वाली दूरी है।
  • इसमें संचालन क्षेत्र के केंद्रीकृत दृश्य के लिये कैमरे होते हैं, जो प्रहार के कुछ सेकंड पहले तक लक्ष्य को दिखाते हैं। इनसे विस्फोट को दो सेकंड पहले तक टाला जा सकता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR