New
Delhi Centre : GS Foundation Batch, Starting from 30th Sept. 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2024 में केरल पहले स्थान पर

चर्चा में क्यों 

  • हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा  'राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक' 2024 जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में केरल पहले स्थान पर रहा 
  • तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर, सूचकांक में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक

  • राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक का विकास FSSAI ने खाद्य सुरक्षा के विभिन्न मापदंडों पर राज्यों के प्रदर्शन को मापने के लिए किया है। 
  • यह सूचकांक खाद्य सुरक्षा के छह अलग-अलग मापदंडों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है।
  • इसका उद्देश्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना तथा देश में खाद्य सुरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में सकारात्मक बदलाव करके सुरक्षित और पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

मापदंड 

  • वर्तमान में सूचकांक के अंतर्गत निम्नलिखित 6 मापदंडों के आधार पर राज्यों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है-
    1. मानव संसाधन एवं संस्थागत डाटा
    2. अनुपालन (Compliance)
    3. खाद्य परीक्षण– अवसंरचना एवं निगरानी
    4. प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण
    5. उपभोक्ता सशक्तीकरण
    6. राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक में सुधार

प्रश्न  - 'राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक' 2024 में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा ?

(a) तमिलनाडु 

(b) जम्मू-कश्मीर

(c) केरल 

(d) उत्तराखंड 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR