New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

स्वीडन में भूरे भालूओं की हत्या

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में स्वीडन ने अपने शिकार सत्र के तहत लगभग 500 भूरे भालूओं को मारने की योजना बनाई है।

भूरे भालू

  • ये सर्वाहारी होते हैं, लगभग हर पौष्टिक चीज़ खा लेते हैं। 
  • इनका आहार मौसम के अनुसार अलग-अलग खाद्य स्रोतों की उपलब्धता के अनुसार बदलता रहता है।
  • ये रेगिस्तानी किनारों से लेकर ऊंचे पर्वतीय जंगलों और बर्फ के मैदानों तक में रहते हैं 
  • ये दो पैरों पर खड़े हो सकते हैं, अपने पैरों के तलवों पर चल सकते हैं और मनुष्यों की तरह अपने हाथों से चीजें उठा सकते हैं।
  • संरक्षण स्थिति
    • IUCN रेड लिस्ट - Least Concern (कम चिंताजनक)
    • CITES - परिशिष्ट I

स्वीडन

  • स्वीडन, उत्तरी यूरोप में स्कैंडिनेवियाई प्रायद्वीप पर स्थित देश है
  • इसकी सीमा फिनलैंड और नॉर्वे से लगती है 
  • राजधानी – स्टॉकहोम
  • मुद्रा  - स्वीडिश क्रोनर (SEK)

प्रश्न - IUCN रेड लिस्ट में भूरे भालू को किस श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है ?

(a) लुप्तप्राय 

(b) गंभीर रूप से लुप्तप्राय 

(c) संवेदनशील 

(d) कम चिंताजनक

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR