New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

किम की बहन ने अमेरिकी प्रस्ताव को खारिज किया

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, मल्लीगयोंग-1
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2

संदर्भ-

  • 30 नवंबर, 2030 को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन ने कूटनीति में वापसी के अमेरिकी आह्वान को खारिज कर दिया और उत्तर कोरिया के हालिया जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की निंदा करते हुए और अधिक प्रक्षेपण करने को कहा।

Kim-sister

मुख्य बिंदु-

  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने उत्तर कोरिया के जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण को लापरवाह और गैरकानूनी कार्रवाई कहा था, जो उसके पड़ोसियों के लिए खतरा है।
  • थॉमस-ग्रीनफील्ड ने बिना किसी पूर्व शर्त के बातचीत की अमेरिकी पेशकश प्रस्तुत की और कहा कि उत्तर कोरिया इसके लिए "समय और विषय चुन सकता है"("can choose the timing and topic)।

उत्तर कोरिया की प्रतिक्रिया-

  • किम की बहन और वरिष्ठ अधिकारी किम यो जोंग ने अमेरिकी प्रस्ताव को खारिज कर दिया और अधिक उपग्रह एवं अन्य हथियार लॉन्च करने की बात की।
  • किम यो जोंग ने कहा, एक स्वतंत्र राज्य की संप्रभुता कभी भी बातचीत के लिए एजेंडा नहीं हो सकता है. अतः उत्तर कोरिया संप्रभुता के मुद्दे पर कभी भी अमेरिका के साथ आमने-सामने नहीं बैठेगा।
  • उत्तर कोरिया अपने संप्रभु अधिकारों से संबंधित हर चीज को विकसित करने का प्रयास जारी रखेगा और भविष्य में भी प्रतिबंधित किए बिना, संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा प्राप्त संप्रभु अधिकारों का सम्मानजनक तरीके से उपयोग करेगा।
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्ताव उत्तर कोरिया को उपग्रह प्रक्षेपण और मिसाइल परीक्षण जैसे बैलिस्टिक तकनीक का उपयोग करके कोई भी प्रक्षेपण करने से प्रतिबंधित करते हैं। 
  • उत्तर कोरिया का कहना है कि उसे अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य खतरों से निपटने के लिए जासूसी उपग्रहों को लॉन्च करने और बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने का संप्रभु अधिकार है। 
  • उत्तर कोरिया अमेरिकी-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यासों को आक्रमण के रिहर्सल के रूप में देखता है और अक्सर अपने स्वयं के हथियारों का परीक्षण कर प्रतिक्रिया देता है।
  • किम यो जोंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक अमेरिका और उसके अनुयायियों की गैंगस्टर जैसी मांग पर बुलाई गई थी। 
  • किम यो जोंग ने कहा कि थॉमस-ग्रीनफील्ड को पहले यह बताना होगा कि अमेरिकी रणनीतिक एसेट अक्सर दक्षिण कोरियाई बंदरगाहों पर क्यों दिखाई देते हैं।
  • किम यो जोंग ने उत्तर कोरिया के उभरते परमाणु खतरों के खिलाफ अपनी रक्षा को बढ़ावा देने के लिए पहले के यूएस-दक्षिण कोरियाई समझौते के अनुरूप विमान वाहक और परमाणु-संचालित पनडुब्बियों जैसी शक्तिशाली अमेरिकी सैन्य एसेट्स की बढ़ती अस्थायी तैनाती का उल्लेख किया। 

पूर्व के प्रयास-

  • 2018 में, किम जोंग उन और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु शस्त्रागार पर शिखर स्तर की कूटनीति(high-stakes diplomacy) शुरू की थी। 
  • वर्ष, 2019 में उत्तर कोरिया पर अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबंधों को लेकर तकरार के कारण दोनों की शिखर कूटनीति टूट गई। 
  • किम जोंग उन ने उसी समय से अपने परमाणु शस्त्रागार के विस्तार और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है, विशेषज्ञों का कहना है कि उनका मानना है कि इससे उन्हें भविष्य की वार्ताओं में अमेरिकी रियायतें हासिल करने के लिए अधिक लाभ मिलेगा।

जासूसी उपग्रह-

  • जासूसी उपग्रह कई उच्च तकनीक हथियार प्रणालियों में से हैं जिन्हें किम जोंग उन ने सार्वजनिक रूप से पेश करने का वादा किया है। 
  • किम जोंग उन ने कहा कि उत्तर कोरिया को अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों पर बेहतर निगरानी रखने और दुश्मन के ठिकानों के खिलाफ सटीक-निर्देशित मिसाइल हमले की क्षमता को बढ़ाने के लिए कई जासूसी उपग्रहों की आवश्यकता है।
  • वर्ष, 2023 की शुरुआत में दो असफल प्रयासों के बाद उत्तर कोरिया ने नवंबर, 2023 में अपना पहला सैन्य टोही उपग्रह कक्षा में स्थापित करने का दावा किया है। 
  • उत्तर कोरिया का कहना है कि उसका "मल्लीगयोंग-1" जासूसी उपग्रह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के प्रमुख स्थलों की तस्वीरें भेज रहा है।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- मल्लीगयोंग-1 के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) यह चीन द्वारा खोजा गया एक क्षुद्रग्रह है।

(b) यह उत्तर कोरिया का जासूसी उपग्रह है।

(c) यह ताइवान द्वारा विकसित स्वदेशी युद्धपोत है।

(d) यह दक्षिण अफ्रीका द्वारा विकसित मिसाईल है।

उत्तर- (b)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन द्वारा अपने परमाणु शस्त्रागार के विस्तार और आधुनिकीकरण पर ध्यान देना भविष्य की वार्ताओं में अमेरिकी रियायतें हासिल करने में लाभदायक होगा। समीक्षा करें।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR