चर्चा में क्यों
हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोआला प्रजाति को ‘लुप्तप्राय’ (Endangered) के रूप में वर्गीकृत किया है।
प्रमुख बिंदु
- कोआला ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के यूकेलिप्टस के जंगलों में पाया जाने वाला एक शाकाहारी जीव है, जो यूकेलिप्टस की पत्तियाँ खाकर अपना जीवन निर्वाह करता है।यह दिखने में पांडा या भालू की तरह होता है तथा इसका औसत जीवन काल 14 वर्ष होता है।
- डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. (WWF) की रिपोर्ट के अनुसार, कोआला प्रजाति (Koala) केवल ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में ही पाई जाती है। वर्तमान में इसकी केवल एक प्रजाति ‘फास्कोलार्क्टोस सिनेरेस’ (Phascolarctos Cinereus) ही शेष बची है।
- ध्यातव्य है कि इसे दस वर्ष पहले संकटग्रस्त (threatened) में शामिल किया गया था, किंतु वर्ष 2019 में जंगल में आग लगने (ब्लैक समर), क्लैमाइडिया रोग, लंबे समय से सूखे के प्रभाव, शहरीकरण, आवास का विनाश आदि कारकों का इन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा, जिससे इनकी संख्या तेज़ी से कम हुई है।