
- हाल ही में IMF ने अगले 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए क्रिस्टालिना जॉर्जीवा को फिर से प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
- ये वर्ष 2019 से IMF में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य कर रही हैं
- प्रबंध निदेशक की नियुक्ति IMF के कार्यकारी बोर्ड द्वारा की जाती है, जो मतदान या सर्वसम्मति के माध्यम से प्रबंध निदेशक का चयन कर सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF)
- वर्ष 1944 में ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान के रूप में IMF की स्थापना की गई थी।
- इसका मुख्यालय वॉशिंगटन डी॰ सी॰(अमेरिका) में है।
- वर्तमान में इसके 190 देश सदस्य हैं।
- भारत 27 दिसंबर, 1945 को IMF का सदस्य बना था।
- कार्य
- वैश्विक मौद्रिक सहयोग को बढ़ाना
- वित्तीय स्थिरता को सुरक्षित करना
- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाना आदि
IMF द्वारा जारी रिपोर्ट
- वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट
- वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक
प्रश्न - अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(a) वर्ष 1940
(b) वर्ष 1943
(c) वर्ष 1944
(d) वर्ष 1945
|