रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली भूमि के सही व सम्पूर्ण प्रबंधन में सुधार को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने पहली बार रक्षा सम्पदा महानिदेशालय और सशस्त्र बलों के सहयोग से भू-प्रबंधन प्रणाली स्थापित की है।
इस अंतर-विभागीय पोर्टल की सहायता से भविष्य में रक्षा मंत्रालय द्वारा सम्बंधित भूमियों के बारे में प्राप्त आवेदनों को डिजिटल किया जाएगा। साथ ही आर्काइव में रखे दस्तावेज़ों और सम्बंधित आँकड़ों को भी डिजिटल स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
इस पोर्टल से विभाग के भूमि सम्बंधित मामलों के निपटारे में तेज़ी और पारदर्शिता आएगी। साथ ही भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) आधारित तकनीक से निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल विभिन्न हितधारकों के बीच दोहराव या अनावश्यक संचार को कम करने में मदद मिलेगी जिससे जल्द निर्णय लेने में आसानी होगी।