New
UPSC Foundation Course, Delhi & Prayagraj Centre | Call: 9555124124

AgriSURE फंड का शुभारंभ

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने AgriSURE योजना का शुभारंभ किया। 

AgriSURE फंड

  • AgriSURE - स्टार्टअप्स और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष, कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए एक अभिनव कदम है।
  • इसका उद्देश्य कृषि और ग्रामीण स्टार्टअप इकोसिस्टम में नवाचार और विकास को प्रोत्साहित करना है। 
  • यह कृषि में नवीन प्रौद्योगिकी-संचालित पहलों को बढ़ावा देगा 
  • यह किसानों को सशक्त करेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा।
  • यह 750 करोड़ का मिश्रित पूंजी कोष है 
    • भारत सरकार - 250 करोड़
    • NABARD - 250 करोड़
    • बैंक, बीमा कंपनियां और निजी निवेशक - 250 करोड़
  • यह स्टार्टअप और ग्रामीण उद्यमों के लिए एक अभिनव फंड है
  • नैबवेंचर्स इसके लिए फंड मैनेजर के रूप में कार्य करेगी
    • यह NABARD की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है 

प्रश्न  - AgriSURE फंड में भारत सरकार की तरफ से कितना योगदान दिया गया है ?

(a) ₹750 करोड़

(b) ₹550 करोड़

(c) ₹350 करोड़

(d) ₹250 करोड़

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR