New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

आईएनएस तुशील का जलावतरण

चर्चा में क्यों ?

  • 09 दिसंबर को INS तुशील का जलावतरण किया गया ।

INS तुशील

  • तुशील का अर्थ रक्षक कवच होता है।
  • इसका शिखर अभेद्य कवच का प्रतिनिधित्व करता है।
  • इसके अपने आदर्श वाक्य 'निर्भय, अभेद्य और बलशील' (निडर, अदम्य, दृढ़) हैं। 
  • ये 125 मीटर लंबा, 3900 टन वजन वाला जहाज है।
  • इसमें 180 नौसैनिक यात्रा कर सकते हैं। 
  • परीक्षणों के दौरान जहाज़ ने 30 नॉट से अधिक की गति दर्ज की।
  • यह जहाज रूसी और भारतीय अत्याधुनिक तकनीकों और युद्धपोत निर्माण में सर्वोत्तम विधियों का एक प्रभावशाली मिश्रण है।
  • जहाज़ का नया डिज़ाइन इसे रडार से बचने की सुविधा और बेहतर स्थिरता प्रदान करता है।
  • यह पश्चिमी नौसेना कमान के अंतर्गत भारतीय नौसेना के 'स्वॉर्ड आर्म', पश्चिमी बेड़े में शामिल होगा।
  • INS तुशील, परियोजना 1135.6 का एक उन्नत क्रिवाक III श्रेणी का फ्रिगेट है।
    • इनमें से छह पहले से ही सेवा में हैं
    • इनमें तीन तलवार श्रेणी के जहाजों का निर्माण सेंट पीटर्सबर्ग के बाल्टिस्की शिपयार्ड में हुआ
    •  तीन अनुवर्ती टेग श्रेणी के जहाज का निर्माण कलिनिनग्राद के यंतर शिपयार्ड में हुआ है। 
    • इस श्रृंखला का सातवां जहाज आईएनएस तुशील है 
    • यह अपने नवीनतम बहु-भूमिका वाले स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट से सुसज्जित हैं।

प्रश्न- तुशील का अर्थ क्या होता है।

(a) रक्षक कवच 

(b) तलवार 

(c) योद्धा 

(d) मुकुट 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR