New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

लिएंडर पेस और विजय अमृतराज टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल

HALL-OF-FAME

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में भारतीय टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस और विजय अमृतराज को टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
  • ये टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई पुरुष खिलाड़ी हैं।
  • अब टेनिस हॉल ऑफ फेम में 28 देशों के 267 खिलाड़ी शामिल हो गए हैं।
  • टेनिस हॉल ऑफ फेम में लिएंडर पेस को खिलाड़ी और विजय अमृतराज को योगदानकर्ता श्रेणी में शामिल किया गया।  
  • लिएंडर पेस ने वर्ष 1996 के अटलांटा ओलंपिक खेलों में पुरुष एकल कांस्य पदक, 8 पुरुष युगल और 10 मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। 
  • ये युगल श्रेणी में विश्व रैंकिंग में नंबर 1 भी रह चुके हैं। 
  • लिएंडर पेस 7 ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले दुनिया के एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं।

प्रश्न -  हाल ही में किस भारतीय खिलाडी को टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया ?

(a) लिएंडर पेस

(b) महेश भूपति

(c) रोहन बोपन्ना

(d) सानिया मिर्ज़ा

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR