New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा बने असम राइफल्स के महानिदेशक

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा ने असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया
  • महानिदेशक के रूप में इन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर का स्थान लिया 

असम राइफल्स

  • असम राइफल्स 6 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है 
  • वर्ष 1835 में कछार लेवी की स्थापना पूर्वोत्तर में ब्रिटिश चाय बागानों को आदिवासी हमलों से बचाने के लिए की गई थी 
  • बाद में इसका नाम बदलकर असम सैन्य पुलिस बटालियन और फिर असम राइफल्स कर दिया गया। 
  • इसका मुख्य कार्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखना और म्यांमार के साथ सीमा की भी रक्षा करना है।  
  • इसका प्रशासनिक नियंत्रण गृह मंत्रालय के पास तथा परिचालन नियंत्रण भारतीय सेना(रक्षा मंत्रालय) के पास है

प्रश्न  - कछार लेवी की स्थापना कब हुई थी ?

(a) वर्ष 1835

(b) वर्ष 1857

(c) वर्ष 1895

(d) वर्ष 1935

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X