प्रारम्भिक परीक्षा – बिजली या तड़ित मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन पेपर -1 |
सन्दर्भ
- भयंकर तूफान ने सऊदी अरब के मक्का क्षेत्र में, जहां इस्लाम का सबसे पवित्र स्थल, ग्रैंड मस्जिद है, रात भर भारी बारिश और हवाओं के साथ प्रतिष्ठित फेयरमोंट मक्का क्लॉक रॉयल टॉवर होटल पर बिजली गिर गई।
बादलों के बीच क्यों चमकती है बिजली?
- वर्ष 1872 में वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रेंकलिन ने पहली बार बादलों के बीच बिजली चमकने की सही वजह बताई थी। उन्होंने बताया कि बादलों में पानी के छोट-छोटे कण होते हैं, जो वायु की रगड़ की वजह से आवेशित हो जाते हैं। कुछ बादलों पर पॉजिटिव चार्ज हो जाता है, तो कुछ पर निगेटिव चार्ज।
- आसमान में जब दोनों तरह के चार्ज वाले बादल एक दूसरे से टकराते हैं तो लाखों वोल्ट की बिजली उत्पन्न होती है।
- कभी-कभी इस तरह उत्पन्न होने वाली बिजली इतनी अधिक होती है कि धरती तक पहुंच जाती है। इस घटना को बिजली गिरना कहा जाता है।
बादलों में गरज क्यों उत्पन्न होते हैं ?
- जब आसमान में बादलों के आपसी रगड़ के कारण बिजली पैदा होती है, तो बादलों के बीच जो जगह रहती है, वहां पर बिजली की धारा बहने लगती है। इससे बड़े पैमाने पर चमक उत्पन्न होती है जिसकी वजह से आसमान में बादलों के बीच चमक नजर आती है।
- बिजली की धारा बहने की वजह से बहुत अधिक मात्रा में गर्मी पैदा होती है जिससे वायु फैलती है और इससे बादलों के छोटे-छोटे कणों की आपस में टक्कर होती है। इन टक्करों के कारण बादलों के बीच गड़गड़ाहट पैदा होती है इन्ही गड़गड़ाहट को बादलों की गरज कहते हैं ।
पहले चमक, फिर क्यों आती गरजने की आवाज?
- बिजली की चमक और गड़गड़ाहट एक साथ होती है। हालांकि बिजली की चमक पहले दिखती है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि प्रकाश की गति ध्वनि से बहुत ज्यादा तेज होती है।
- प्रकाश की गति लगभग 3,00000 किलोमीटर प्रति सेकेंड होती है, तो वहीं ध्वनि की गति 332 मीटर प्रति सेकेंड होती है।
बिजली गिरने का सबसे ज्यादा खतरा कहां रहता है?
- जब धरती पर बिजली गिरती है, तो वो जानलेवा साबित होती है।
- आकाशीय बिजली गिरने का खतरा सबसे अधिक खेतों में काम करने वाले लोगों पर, पेड़ों पर, तालाब में नहाते समय लोगों पर बिजली गिरने का खतरा अधिक रहता है।
- चार्ज बादल जब धरती के किसी ऊंचे पेड़ या इमारत के पास से गुजरते हैं, तो उसके चार्ज के खिलाफ इमारत या पेड़ में विपरीत चार्ज उत्पन्न होता है। इसकी मात्रा अधिक होने पर बादल से बिजली इमारत या पेड़ में बहने लगती है, जिसको बिजली गिरना कहते हैं।
बिजली से बचाव
- बिजली के चमकने पर घर के अंदर बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहना चाहिए। इसके साथ ही टेलीफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- दरवाजों और खिड़कियों को बंद कर देना चाहिए तथा बरामदे और छत पर नहीं जाना चाहिए।
प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न : निम्नलिखित में से आकाशीय बिजली गिरने के क्या कारण हैं ?
(a) निगेटिव चार्ज और निगेटिव चार्ज बादलों का आपसी रगड़।
(b) पॉजिटिव चार्ज और पॉजिटिव चार्ज बादलों का आपसी रगड़।
(c) पॉजिटिव चार्ज और निगेटिव चार्ज बादलों का आपसी रगड़।
(d) इनमे से कोई नहीं।
उत्तर : (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: आकाशीय बिजली क्या होती है? यह कहाँ गिरती है तथा इससे बचाव के उपाय सुझायें।
|