New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

भारत के दानदाताओं की सूची

चर्चा में क्यों ?

  • हुरून इंडिया ने वर्ष 2023-24 में देश में परोपकारी कार्यों के लिए दान देने वालों की  सूची जारी की है।
  • इस सूची में देश के कुल 1,539 अमीरों को शामिल किया गया है।
  • इनमें प्रत्येक की व्यक्तिगत संपत्ति एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है।

पहले स्थान पर: शिव नाडर 

  • परोपकारी कार्यों के लिए दान देने के मामले एचसीएल टेक्नोलाजीज के संस्थापक शिव नाडर पहले स्थान पर रहे है। 
  • पिछले वर्ष नाडर ने 2,153 करोड़ रुपये की राशि दी है और इसमें 2022-23 के मुकाबले पांच प्रतिशत की वृद्धि रही है। 
  • वह इस सूची में लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष पर रहे हैं।

दूसरे स्थान पर: मुकेश अंबानी

  • देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने पिछले वर्ष 407 करोड़ रुपये परोपकारी कार्यों के लिए दिए हैं।
  • बीते वर्ष इनकी रैंक में एक अंक का सुधार हुआ है। 

तीसरे स्थान पर: बजाज परिवार  

  • आटो और वित्तीय क्षेत्र का कारोबार करने वाले बजाज परिवार ने पिछले वर्ष 352 करोड़ रुपये का दान दिया है।
  • इस सूची में तीसरे स्थान पर रहा है। 
  • 2022-23 के मुकाबले पिछले वर्ष बजाज परिवार ने 33 प्रतिशत ज्यादा राशि दी है।

चौथे स्थान पर: कुमारमंगलम बिड़ला और परिवार

  • परोपकारी कार्यों के लिए 334 करोड़ रुपये की राशि देने वाले कुमारमंगलम बिड़ला और उनका परिवार इस बार सूची में चौथे स्थान पर रहा है।
  • बीते वर्ष कुमारमंगलम बिड़ला और उनके परिवार ने 17 प्रतिशत ज्यादा राशि दी है।

पांचवें स्थान पर: गौतम अदाणी

  • देश के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी ने पिछले वर्ष 330 करोड़ रुपये की राशि परोपकारी कार्यों के लिए दी है।
  • वे इस सूची में पांचवें स्थान पर बरकरार रहे हैं। 

महिलाओं में शीर्ष पर: रोहिणी नीलेकणी

  • 154 करोड़ रुपये के साथ रोहिणी नीलेकणी परोपकारी कार्यों के लिए पैसे देने में महिलाओं में शीर्ष पर रही हैं। 
  • वह एक लेखिका हैं और इन्फोसिस के संस्थापक नंदन नीलेकणी की पत्नी हैं।

प्रश्न. वर्ष 2023-24 में हुरून इंडिया की सूची में देश में परोपकारी कार्यों के लिए दान देने वालों में कौन शीर्ष पर रहा?

(a) शिव नाडर

(b) मुकेश अंबानी

(c) गौतम अदाणी

(d) कुमारमंगलम बिड़ला

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR