(मुख्य परीक्षा, सामान्य अधययन प्रश्नपत्र- 2 : स्वास्थ्य, शिक्षा, मानव संसाधनों से संबंधित सामाजिक क्षेत्र)
संदर्भ
वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ऐसे प्राथमिक रोगजनकों की सूची को अद्यतन कर रहा है जो उनकी महामारी क्षमता या पर्याप्त उपाय की अनुपलब्धता व अपर्याप्तता के कारण सबसे बड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न करते हैं।
प्रक्रिया एवं लाभ
- इस प्रक्रिया में दुनिया भर के 300 से अधिक वैज्ञानिक शामिल हैं, जो लगभग 25 विषाणु परिवारों और जीवाणु पर साक्ष्यों पर विचार कर रहे हैं।
- इस प्रक्रिया से टीकों, परीक्षणों व उपचारों में वैश्विक निवेश तथा अनुसंधान एवं विकास को मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद है।
- इसमें रोग ‘X' (Disease X) को भी शामिल किया गया है। वर्तमान में कोविड-19 प्राथमिक रोगजनकों की सूची में सबसे ऊपर है।
रोग X
- रोग X एक अज्ञात रोगज़नक़ को संदर्भित करता है जो अगले महामारी का कारण बन सकता है।
- यह सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के संदर्भ में अनुसंधान एवं विकास के लिये तैयार की गई डब्ल्यू.एच.ओ. की प्राथमिकता वाले रोगों की सूची का हिस्सा है।
डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा महामारी की निगरानी
- डब्ल्यू.एच.ओ. बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिये एक वैश्विक रणनीति एवं तत्परता योजना पर निर्भर है।
- इसमें सूचीबद्ध प्राथमिकता वाले रोगजनकों के कारण होने वाले रोगों के परीक्षण, टीके तथा उपचार के विकास में तेजी लाने के लिये लक्ष्य व अनुसंधान प्राथमिकता वाले क्षेत्र शामिल हैं।
- डब्ल्यू.एच.ओ. इस ब्लूप्रिंट का उपयोग प्रकोपों के संबंध में प्रतिक्रियाओं को निर्देशित करने और भविष्य की महामारियों के लिये वैश्विक प्रतिक्रिया में सुधार लाने के लिये करता है।
आवश्यकता
- वर्ष 2014 में पश्चिम अफ्रीका में इबोला प्रकोप के दौरान इस तरह के ब्लूप्रिंट को विकसित करने की आवश्यकता महसूस की गई थी।
- इस दौरान चिकित्सा समुदाय बीमारी के तेजी से प्रसार से निपटने के लिये तैयार नहीं था। साथ ही, उपचार दवाओं, टीकों और प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों की कमी ने समस्या में आधिक वृद्धि की।
- इस प्रकोप को अंततः संगरोध, यात्रा प्रतिबंधों, सामुदायिक जागरूकता एवं समन्वित अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के माध्यम से नियंत्रित किया गया था। इसने डब्ल्यू.एच.ओ. को भविष्य में इसी तरह की सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंताओं की तैयारी के लिये प्रेरित किया।
- इसी क्रम में मई 2015 में इस संगठन ने महामारी से निपटने के लिये कार्रवाई हेतु अनुसंधान एवं विकास ब्लूप्रिंट विकसित करने के उद्देश्य से विशेषज्ञों का एक नेटवर्क गठित किया।
- इस ब्लूप्रिंट में महामारी तत्परता नवाचार गठबंधन (Coalition for Epidemic Preparedness Innovations : CEPI) और संक्रामक रोग तत्परता के लिये वैश्विक अनुसंधान सहयोग (Global Research Collaboration for Infectious Disease Preparedness : GloPID-R) भी रणनीतिक भागीदार है।
अनुसंधान एवं विकास रोडमैप
- अनुसंधान एवं विकास रोडमैप हितधारकों के प्रयासों के माध्यम से ज्ञान एकत्रित करता है और प्रकोपों से पहले एवं उसके दौरान रणनीतिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिये आवश्यक मुख्य गतिविधियों की पहचान करता है।
- यह एक संक्षिप्त एवं व्यापक दस्तावेज है, जो एक सहयोगी ढांचे की रूपरेखा तैयार करता है, जिसमें बाद के चरण के विकास, लाइसेंस एवं उत्पादों के प्रारंभिक उपयोग के लिये बुनियादी शोध शामिल है।
- यह प्रभावी स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों की पहचान करने और रोग के विरुद्ध प्रतिक्रिया में अनुसंधान को एकीकृत करके महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में कार्य करता है।
अनुसंधान एवं विकास ब्लूप्रिंट के बारे में
- प्राथमिकता रोगजनकों की सूची में प्रत्येक बीमारी के लिये एक आर. एंड डी. रोडमैप बनाया जाता है। इस ढांचे का उपयोग संभावित भविष्य की महामारियों के लिये तत्काल कार्रवाई और वैश्विक प्रतिक्रिया दोनों को निर्देशित करने हेतु किया जाता है।
- यह ब्लूप्रिंट बीमारी के प्रकोप से निपटने के लिये तीन अलग-अलग दृष्टिकोणों का उपयोग करता है-
- समन्वय में सुधार और एक सक्षम वातावरण को बढ़ावा देना
- अनुसंधान एवं विकास प्रक्रियाओं में तेजी लाना
- महामारी के लिये नए मानदंड और मानक विकसित करना
प्राथमिकता रोगों की वर्तमान सूची
- डब्ल्यू.एच.ओ. की प्राथमिकता वाले रोग की वर्तमान सूची में शामिल हैं :
- कोविड-19
- क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार
- इबोला और मारबर्ग वायरस रोग
- लासा बुखार
- मध्य पूर्व रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोनावायरस (MERS-CoV) और सार्स (SARS)
- निपाह और हेनीपावायरल रोग
- रिफ्ट वैली बुखार
- जीका वायरस रोग
- रोग X
- डब्ल्यू.एच.ओ. ने वर्ष 2018 में अंतिम प्राथमिकता अभ्यास आयोजित किया। वर्ष 2023 की पहली तिमाही में एक नई अद्यतन सूची जारी होने की संभावना है।