New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेन्स

  • हाल ही में "लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेन्स" (listeria monocytogenes) जनित लिस्टेरियोसिस (listeriosis) के कारण अमेरिका और कनाडा में चार लोगों की मृत्यु हो गई है।
  • क्या है : लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेन्स या लिस्टेरिया एक प्रकार का जीवाणु है जो मिट्टी, वनस्पति, पानी, सीवेज और यहां तक कि जानवरों व मनुष्यों के मल में भी पाया जाता है।
  • संक्रमण : लिस्टेरिया द्वारा दूषित भोजन को ग्रहण करने से ‘लिस्टेरियोसिस’ नामक संक्रमण हो सकता है।
    • संक्रमित व्यक्ति के शरीर में जीवाणु दो महीने तक मौजूद रह सकता है; हालाँकि, दूषित भोजन खाने वाले ज़्यादातर लोग बीमार नहीं पड़ते या उनमें लक्षण नहीं दिखते हैं। 
    • कुछ खाद्य पदार्थों में लिस्टेरिया जीवाणु के पाए जाने की संभावना अधिक होती है, जिनमें दूध, कच्चे अंकुरित अनाज, डेली मीट व हॉट डॉग, नरम चीज और स्मोक्ड समुद्री भोजन शामिल हैं।
  • लक्षण : उल्टी, मतली, ऐंठन, गंभीर सिरदर्द, कब्ज और बुखार आदि।
  • संवेदनशील वर्ग : कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग, गर्भवती महिलाएँ व उनके बच्चे और बुज़ुर्ग (65 वर्ष या उससे ज़्यादा उम्र के)।
    • गर्भवती महिलाओं में लिस्टेरिया संक्रमण विकसित होने की आशंका 10 गुना अधिक होती है और गर्भावस्था के नुकसान, समय से पहले जन्म अथवा नवजात शिशु में जीवन-घातक संक्रमण का खतरा भी होता है।
  • उपचार : इसके उपचार के लिए सामान्य एंटीबायोटिक दवाओं का ही प्रयोग किया जाता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR