New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट 2023

चर्चा में क्यों?

हाल ही में विश्व बैंक ने लॉजिस्टिक परफॉरमेंस इंडेक्स (एलपीआई) 2023 जारी की।

Logistics-Performance

भारत की स्थिति:

  • रैंक : 38वीं 
  • लाभ : छह पायदान का 
  • बंदरगाहों का सुधार :  टर्न अराउंड टाइम" 0.9 दिन 
  • अंतर्राष्ट्रीय शिपमेंट में रैंकिंग: 22वीं 
  • माल और लॉजिस्टिक्स बाजार: 8.8% वार्षिक वृद्धि का अनुमान
  • लॉजिस्टिक्स हब: वैश्विक लॉजिस्टिक्स हब के रूप में उभर रहा
  • लॉजिस्टिक्स लागत: सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 13-14 प्रतिशत 

कुल देश शामिल : 139

  • टॉप-3 देश:
  1. सिंगापुर

  2. फिनलैंड

  3. डेनमार्क 

  • अंतिम पायदान पर रहे देश:

         139. लीबिया 

         138. अफगानिस्तान 

         137. सोमालिया 

एलपीआई के बारे में:

  • विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित एक वैश्विक सूचकांक है जो देशों की लॉजिस्टिक्स दक्षता को मापता है।
  • यह सूचकांक व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए देशों की प्रदर्शन क्षमता का मूल्यांकन करता है। 
  • एलपीआई में कुल 6 प्रमुख घटक होते हैं:
    • कस्टम्स (Customs): सीमा शुल्क प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता।
    • इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure): यातायात और परिवहन नेटवर्क की गुणवत्ता, जैसे सड़कें, बंदरगाह और हवाई अड्डे।
    • प्रेसिंस (Procurement): माल और सेवाओं की समय पर उपलब्धता और लागत।
    • शिपमेंट (Shipment): अंतर्राष्ट्रीय शिपमेंट की तेज़ी और विश्वसनीयता।
    • लॉजिस्टिक्स गुणवत्ता और ट्रैकिंग (Logistics Quality and Tracking): माल की स्थिति का ट्रैकिंग और उसके वितरण की गुणवत्ता।
    • समय (Timeliness): शिपमेंट का समय पर पहुंचना, यानी डिलीवरी समय।

प्रश्न: लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट 2023 में भारत कौन-से स्थान पर रहा है?

(a) 38वीं

(b) 39वीं

(c) 40वीं

(d) 41वीं

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X