New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

फेफड़े के कैंसर के टीके का परीक्षण

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में दुनिया में पहली बार फेफड़े के कैंसर के टीके का परीक्षण शुरू हुआ। 

टीका 

  • इसका नाम BNT116 है 
  • इसे BioNTech द्वारा विकसित किया गया है
  • यह दुनिया की पहली mRNA लंग्स कैंसर वैक्सीन है 
  • इसे नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर के इलाज के लिए बनाया गया है
  • इसका चरण 1 क्लिनिकल परीक्षण सात देशों में 34 अनुसंधान स्थलों पर शुरू हो गया है
  • ये देश हैं - इंग्लैंड, अमेरिका, जर्मनी, हंगरी, पोलैंड, स्पेन और तुर्की।

फेफड़े का कैंसर 

  • फेफड़े का कैंसर तब होता है जब फेफड़ों में कोशिकाएँ अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं।
  • कारण - धूम्रपान, तम्बाकू उत्पाद का अत्याधिक प्रयोग, वायु प्रदुषण आदि 
  • यह दुनिया में कैंसर से होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण है
  • इससे प्रतिवर्ष लगभग 18 लाख लोगों की मृत्यु होती है। 
  • लक्षण -
    • खांसी जो ठीक नहीं होती 
    • सांस लेने में परेशानी या सांस फूलना 
    • सीने में दर्द या बेचैनी।
    • खांसी के समय खून आना 
    • भूख में कमी

प्रश्न  - दुनिया की पहली mRNA लंग्स कैंसर वैक्सीन BNT116 को किसने विकसित किया है ?

(a) Universal BioTech

(b) Global Research BioTech

(c) Genetix Biotech

(d) BioNTech 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR