प्रारम्भिक परीक्षा – मालमपुझा बांध उद्यान मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-1और 3 |
संदर्भ
पुष्प प्रदर्शनी के लिए 11 जनवरी 2024 को पलक्कड़ के मालमपुझा बांध उद्यान को फूलों से सजाया जा रहा है।
मालमपुझा बांध उद्यान:-
- मलमपुझा बांध केरल के पलक्कड़ जिले में स्थित राज्य का सबसे बड़ा बांध है।
- इस बांध का निर्माण मद्रास सरकार के द्वारा वर्ष 1949 में शुरू किया गया, जो वर्ष 1955 में बन कर तैयार हो गया।
- यह बांध केरल का दूसरा सबसे बड़ा बांध और जलाशय है।
- यह बांध मालमपुझा नदी पर बना है।
- मालमपुझा नदी, भरतप्पुझा नदी की सहायक नदी है।
- बांध की ऊंचाई 355 फीट है तथा लम्बाई लगभग 2069 मीटर है।
विशेषता:-
- मालमपुझा बांध उद्यान दक्षिण भारत का एकमात्र रॉक-कट गार्डन है, जिसे प्रसिद्ध कलाकार और प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार के विजेता ‘नेक चंद’ ने बनाया है।
- इस रॉक-कट गार्डन को चूड़ियों के टूटे हुए टुकड़ों, टाइल्स, बेकार प्लास्टिक के डिब्बे, टिन और अन्य अपशिष्ट पदार्थों से बनाया गया है।
- बगीचों में विशाल मालमपुझा यक्षी (मादा पिशाच) की मूर्ति भी स्थित है, जिसे वर्ष 1969 में राज्य के एक बहुत सम्मानित मूर्तिकार कनाई कुन्हिरमन ने बनाया था।
- मालमपुझा बांध उद्यान में फूलों की क्यारियाँ, फव्वारे और गुलाब के बगीचे आदि हैं।
मालमपुझा बांध उद्यान का मुख्य आकर्षण केंद्र :-
- मछली के आकार का एक्वेरियम, प्रवेश उद्यान, यक्षी गार्डन, यक्षी प्रतिमा, जैपनीज गार्डेन, ऊपरी उद्यान और दृष्टिकोण, केबल कार की सवारी, बच्चों के लिए खिलौना ट्रेन, फंतासी पार्क, मसालेदार फल शिविर एवं ट्रैकिंग ट्रैक आदि है।
- इस बांध के कुल जलग्रहण क्षेत्र 147.63 वर्ग किलोमीटर है तथा जलाशय की क्षमता 226 मिलियन घन मीटर पानी है।
बांध का महत्व :-
- इस बांध के पानी का उपयोग नहर प्रणालियाँ के द्वारा खेत की सिंचाई में तथा पीने के पानी के रूप में किया जाता है।
- बांध के जलाशय के आसपास उद्यान और मनोरंजन पार्क के रूप में स्थित है। उद्यान में स्थित झील में नौकायन की सुविधा उपलब्ध है।
पेरियार नदीः-
- यह केरल राज्य की सबसे लंबी नदी है, जिसे "केरल की जीवन रेखा" के रूप में भी जाना जाता है।
- यह पश्चिमी घाट से निकलती है और पश्चिम की ओर बहते हुए अरब सागर में विलीन हो जाती है।
- पेरियार नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ :- मुथिरापुझा नदी, मुल्लायार नदी, चेरुथोनी नदी आदि हैं।
भरतप्पुझा नदीः-
- यह केरल की दूसरी सबसे लंबी नदी है। इसे नीला नदी (Nila River) के नाम से भी जाना जाता है । इसके नाम का अर्थ है "भारत की नदी"।
- यह केरल और तमिलनाडु राज्य में प्रवाहित होती है।
- यह पेरियार नदी के पश्चात् केरल में बहने वाली दूसरी सबसे लंबी नदी है।
- इस नदी की कुल लंबाई लगभग 250 किलोमीटर है, जिसमें से यह 209 किलोमीटर केरल में तथा 41 किलोमीटर तमिलनाडु में प्रवाहित होती है।
- मलमपुझा बांध केरल का सबसे बड़ा बांध है, जो भरतप्पुझा नदी की सहायक नदी मालमपुझा नदी पर बना है। यह केरल का सबसे बड़ा बांध है।
प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- निम्नलिखित में से मालमपुझा बांध उद्यान कहाँ पर स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल
उत्तर: (d)
मुख्य परीक्षा प्रश्न:- मालमपुझा बांध उद्यान के पारिस्थितिकी महत्व की व्याख्या कीजिए।
|