New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

मंथन

चर्चा में क्यों

हाल ही में, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बेंगलुरु में ‘मंथन’ का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु

  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने तीन-दिवसीय आमंत्रण सम्मेलन सह-सार्वजनिक एक्सपो- ‘मंथन’ का आयोजन किया है।
  • मंथन का मूल विषय ‘अवधारणाओं से कार्य तक : एक स्मार्ट, टिकाऊ, सड़क सुविधा, गतिशीलता और रसद पारितंत्र की ओर’ है।
  • इस कार्यक्रम के दौरान परिवहन विकास परिषद की 41वीं बैठक का आयोजन भी किया गया।

मुख्य उद्देश्य

  • सड़क, परिवहन और रसद  क्षेत्र से संबंधित विषयों व अवसरों पर चर्चा करना 
  • सर्वोत्तम प्रथाओं को को साझा करना
  • नीतिगत समर्थन और क्षमता विकास करना
  •  राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और उद्योग क्षेत्र के अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित करना

चर्चा के प्रमुख क्षेत्र 

  • इस कार्यक्रम के लिये चर्चा के तीन व्यापक क्षेत्रों का निर्धारण किया गया है। ये क्षेत्र हैं- 
    • पहला, सड़क विकास, नई सामग्री और प्रौद्योगिकी एवं सड़क सुरक्षा सहित सड़कों के बारे में
    • दूसरा, ई.वी. (EV) और वाहन सुरक्षा आदि सहित परिवहन क्षेत्र
    • तीसरा, रोपवे, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क, पर्वतमाला और डिजिटल इंटरवेंशन सहित वैकल्पिक तथा भविष्य का आवागमन की गतिशीलता
  • इस दौरान नेक्स्ट-जेन एम परिवहन मोबाइल ऐप भी लांच किया गया।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR