New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

मनु भाकर ने भारत के लिए जीता पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल

चर्चा में क्यों ?

  • भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीता  
  • यह पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक है.
  • मनु भाकर शूटिंग में भारत के लिए ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला एथलीट हैं।
  • मनु भाकर फ़ाइनल में 221.7 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं 
  • दक्षिण कोरिया की ओ ये जिन 243.2 अंकों के साथ पहले स्थान पर और किम येजी 241.3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं 
  • मनु भाकर हरियाणा के झज्जर ज़िले के गोरिया गांव की रहने वाली है. 
  • वर्ष 2018 में मेक्सिको में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) में मनु भाकर ने दो गोल्ड मेडल जीते थे.
  • ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी मनु ने गोल्ड मेडल जीता था 
  • इन्होने जकार्ता में वर्ष 2018 में एशियाई खेलों में मिक्स टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीता था।
  • इन्हें भारतीय खेलों में उनके योगदान को 2020 में प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 

प्रश्न  - पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता ?

(a) मनु भाकर

(b) पीवी सिंधु

(c) निकहत जरीन

(d) रमिता जिंदल 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR