New
The Biggest Holi Offer UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 12 March Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back The Biggest Holi Offer UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 12 March Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

मार्क कार्नी: कनाडा के अगले प्रधानमंत्री

चर्चा में क्यों ?

  • पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। 
  • इन्होंने लिबरल पार्टी के नेतृत्व के लिए भारी मतों से जीत हासिल की है। 
  • वे मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का स्थान लेंगे, जिन्होंने जनवरी 2025 में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।

राजनीतिक सफर और जीत

  • मार्क कार्नी ने 131,674 मतों के साथ नेतृत्व की रेस जीती, जो कुल मतपत्रों का लगभग 85.9% है।
  • ये कनाडा के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जिन्हें राजनीति का कोई पूर्व अनुभव नहीं है।

कनाडा

  • कनाडा उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित एक देश है 
  • यह तीन महासागरों से घिरा हुआ है: पूर्व में अटलांटिक , पश्चिम में प्रशांत और उत्तर में आर्कटिक। 
  • इसकी सीमा संयुक्त राज्य अमेरिका से लगती है 
  • राजधानी – ओटावा
  • मुद्रा - कनाडाई डॉलर (CAD)

प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन से सागर की सीमा कनाडा से नहीं लगती है ?

(a) अटलांटिक महासागर

(b) प्रशांत महासागर

(c) आर्कटिक महासागर 

(d) कारा सागर 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X