प्रारम्भिक परीक्षा -माया ओएस मुख्य परीक्षा – सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में
साइबर हमलों के कारण रक्षा मंत्रालय ने देश में निर्मित माया ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्विच करेगा।
प्रमुख बिंदु
- देश में रक्षा के साथ-साथ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर बढ़ते साइबर और मैलवेयर हमलों के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय ने इंटरनेट से जुड़े सभी कंप्यूटरों में माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) को एक नए ओएस माया के साथ बदलने का फैसला किया है।
- विंडोज़ ओएस को भारतीय ओएस से बदलने के लिए रक्षा मंत्रालय में पहले भी कई प्रयास हुए हैं।
- माया में विंडोज की तरह इंटरफ़ेस और सभी कार्यक्षमताएं हैं तथा उपयोगकर्ताओं को इस परिवर्तन से ज्यादा अंतर महसूस नहीं होगा।
- 15 अगस्त 2023 तक रक्षा मंत्रायल में इंटरनेट से जुड़े सभी कंप्यूटरों पर माया को स्थापित (install) करने का निर्देश दिया गया है।
- इसके अलावा इन प्रणालियों में एक एंड पॉइंट डिटेक्शन एंड प्रोटेक्शन सिस्टम (end point detection and protection system) चक्रव्यूह भी स्थापित किया जा रहा है।
- वर्तमान में माया को केवल रक्षा मंत्रालय के सिस्टम में स्थापित किया जा रहा है।
- तीनों सेनाओं ने भी इसकी जांच भी कर ली है और जल्द ही इसे सर्विस में लिया जाएगा।
- नौसेना ने इसे पहले ही मंजूरी दे दी थी और सेना तथा वायुसेना फिलहाल इसका मूल्यांकन कर रही हैं।
- माया मैलवेयर हमलों और अन्य साइबर हमलों को रोकेगी जिनमें वर्तमान में भारी वृद्धि देखी गई है।
- हाल के दिनों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे सहित देश में मैलवेयर और फिरौती के हमलों की एक श्रृंखला देखी गई है।
प्रश्न : निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- माया ऑपरेटिंग सिस्टम भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है।
- वित्त मंत्रालय माया ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रथम प्रयोगकर्ता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल कथन 1
(b) केवल कथन 2
(c) कथन 1 और 2
(d) न तो 1,ना ही 2
उत्तर: (a)
मुख्य परीक्षा प्रश्न : ऑपरेटिंग सिस्टम से क्या अभिप्राय है ? माया ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
|