New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

ब्रह्मयोनि पहाड़ी पर औषधीय पौधे

  • मगध विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा बिहार के गया में ब्रह्मयोनी पहाड़ी पर औषधीय पौधों की एक श्रृंखला की खोज की है।
  • खोजे गए औषधीय पौधे: 
    • जिम्नेमा सिल्वेस्ट्रे, जिसे आमतौर पर गुड़मार के नाम से जाना जाता है। 
    • पिथेसेलोबियम डुल्स, जिसे आम तौर पर मनीला इमली, मद्रास थॉर्न, मंकीपॉड ट्री या जंगल जलेबी भी कहा जाता है।  
    • ज़िज़िफ़स जुजुबा, यह बेर प्रजाति का एक पौधा है।
  •  वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने पहले ही मधुमेह रोधी दवा बीजीआर-34 विकसित करने में गुडमार का उपयोग किया है।

गुड़मार पौधे के बारे में

  • परिचय : औषधीय गुणों से युक्त बारहमासी बेल 
  • वैज्ञानिक नाम : जिम्नेमा सिल्वेस्ट्रे
  • वंश और कुल : जिम्नेमा वंश के एपोसिनेसी कुल से सम्बंधित 
  • विस्तार : एशिया (अरब प्रायद्वीप सहित), अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीपों में 
  • उपयोग : मधुमेह एवं कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने, नेत्र रोग, एलर्जी, कब्ज, खांसी, दंत क्षय, मोटापा, पेट की बीमारियों और वायरल संक्रमण आदि के इलाज के लिए किया जाता है।
  • विशेषताएं : 
    • इसमें उपस्थिति जिम्नेमिक एसिड रक्त शर्करा के स्तर को कम करके आंत की बाहरी परत में रिसेप्टर के स्थान को भर देता है जिससे मिठास की लालसा कम होती है। 
    • इस पौधे की पत्तियों में फ्लेवोनोइड्स और सैपोनिन होते हैं, जो लिपिड के मेटाबॉलिज्म (उपापचय) को नियंत्रित करते हैं। 
      • फ्लेवोनोइड्स में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जबकि सैपोनिन कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।

इसे भी जानिए

ब्रह्मयोनि पहाड़ी  

  • यह बिहार के गया जिले में स्थित है जिसका उल्लेख महाभारत और बौद्ध अभिलेखों में भी मिलता है।
  • पहाड़ी की चोटी पर एक छोटे से मंदिर में ब्रह्मा की स्त्री शक्ति के रूप में पांच सिर वाली स्त्रीलिंग मूर्ति की पूजा की जाती है।
  • यह हिन्दुओं का एक पवित्र स्थल है जहां पितृपक्ष मेले के दौरान बड़ी संख्या में पिंडदान किए जाते हैं।
  • गया की अन्य पहाड़ियों  में मंगला-गौरी, शृंग, रामशिला और प्रेतशिला आदि शामिल हैं।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR