New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

भारत और नेपाल के मध्य समझौता ज्ञापन

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, भारत- नेपाल संयुक्त आयोग, मुनाल उपग्रह, रक्सौल-परवानीपुर लाइन, कटैया-कुशहा लाइन, न्यू नौतनवा-मेनहिया लाइन
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2

संदर्भ-

  • भारत और नेपाल ने 4 दिसंबर, 2024 को दीर्घकालिक बिजली व्यापार और उपग्रह प्रक्षेपण सहित चार प्रमुख समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

India-Nepal

मुख्य बिंदु-

  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत- नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए नेपाल की यात्रा पर हैं।
  • श्री जयशंकर ने अपने नेपाली समकक्ष नारायण प्रकाश सऊद के साथ संयुक्त आयोग के बैठक की सह-अध्यक्षता की।
  • भारत- नेपाल संयुक्त आयोग की स्थापना वर्ष,1987 में की गई थी। 
  • यह आयोग द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करने के लिए दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।
  • इस बैठक के दौरान समग्र द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार और आर्थिक संबंधों की समीक्षा की गई। 
  • बैठक में भूमि, रेल, हवाई कनेक्टिविटी परियोजनाओं और रक्षा, सुरक्षा, कृषि, ऊर्जा तथा जल संसाधनों में सहयोग पर भी चर्चा हुई।
  • नवंबर 2023 में नेपाल के जाजरकोट क्षेत्र में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए भारतीय सहायता की पांचवीं किश्त प्रदान की गई।

प्रमुख समझौते-

  • दोनों पक्षों ने चार प्रमुख समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए- 

1. दीर्घकालिक बिजली व्यापार पर समझौता ज्ञापन-

    • इसके तहत भारत अगले 10 वर्षों के भीतर नेपाल से जलविद्युत की खरीद को 10,000 मेगावाट तक बढ़ायेगा।
    • इसके लिए आवश्यक विद्युत् उत्पादन तथा प्रसारण संरचनाओं का निर्माण और विकास किया जाएगा। 
    • इस समझौते की अवधि 25 वर्ष है और यह समझौता प्रत्येक 10 साल में स्वतः नवीनीकृत हो जाएगा। 
    • इस समझौते के अनुसार, यदि समझौते की अवधि या द्विपक्षीय बिजली व्यापार की मात्रा को बढ़ाने की आवश्यकता होगी, तो यह नेपाल-भारत बिजली क्षेत्र के आधार पर सहयोग के लिए गठित संचालन समिति/संयुक्त कार्य समूह द्वारा  किया जाएगा।

2. नवीकरणीय ऊर्जा के विकास में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन -

    • भारत के एनटीपीसी लिमिटेड और नेपाल विद्युत प्राधिकरण के बीच एक समझौता ज्ञापन हुआ, जिसके अनुसार भारत द्वारा नेपाल के नवीकरणीय ऊर्जा के विकास में सहयोग किया जाएगा। 

3. अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौता-

    • न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और नेपाल एकेडमी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NAST) के बीच एक समझौता हुआ।
    • इस समझौते के अनुसार, भारत PSLV से नेपाल के ‘मुनाल उपग्रह’ का प्रक्षेपण करेगा। 

4. सामुदायिक विकास परियोजना-

    • इसके तहत भारत द्वारा नेपाल के उच्च लागत वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए अनुदान दिया जाएगा।
    • दोनों मंत्रियों ने 132-केवी क्रॉस-बॉर्डर ट्रांसमिशन के तीन लाइनों का उद्घाटन भी किया-
      1.  रक्सौल-परवानीपुर लाइन 
      2. कटैया-कुशहा लाइन 
      3. न्यू नौतनवा-मेनहिया लाइन 

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- भारत और नेपाल के मध्य हुए बिजली से संबंधित समझौता ज्ञापन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. भारत अगले 10 वर्षों के भीतर नेपाल से जलविद्युत की खरीद को 10,000 मेगावाट तक बढ़ायेगा।
  2. इसकी अवधि 10 वर्ष है। 
  3. यह प्रत्येक 5 वर्ष में स्वतः नवीनीकृत हो जाएगा। 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 1 और 3

(d) केवल 3

उत्तर- (a)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- भारत- नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच चार प्रमुख समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती के योगदान में इनका मूल्यांकन कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR