
- हाल ही में राम चरित मानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन को 'यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक रीजनल रजिस्टर' में शामिल किया गया।
- यह निर्णय एशिया-पैसिफिक के लिए विश्व समिति की स्मृति की 10वीं बैठक में लिया गया।
- यह बैठक मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में आयोजित हुई थी।
- रामचरितमान गोस्वामी तुलसीदास द्वारा 16वीं सदी में रचित प्रसिद्ध महाकाव्य है।
- इसके नायक मर्यादा पुरुषोत्तम राम है और इसकी भाषा अवधी है।
- पंचतंत्र एक कथा ग्रन्थ है इसकी रचना आचार्य विष्णु शर्मा ने की है
- इसमें जानवरों को पात्र बनाकर शिक्षाप्रद बातें लिखी गई हैं
- सहृदयालोक-लोकन की रचना आचार्य आनंदवर्धन ने की है
मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक रीजनल रजिस्टर
- इसकी स्थापना वर्ष 1998 में की गई थी।
- यह यूनेस्को के वैश्विक कार्यक्रम की एक क्षेत्रीय समिति है।
- इसका उद्देश्य है -
- दस्तावेजी विरासत का संरक्षण करना
- उस तक सार्वभौमिक पहुंच में सहायता करना
- विरासत के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना