प्रारंभिक परीक्षा – मेरा युवा भारत मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 11 अक्टूबर 2023 को ‘मेरा युवा भारत’ (एमवाई भारत) नाम के एक स्वायत्तशासी निकाय की स्थापना को मंजूरी दी।
प्रमुख बिंदु
- मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) 31 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रीय एकता (सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती) दिवस पर लॉन्च किया जाएगा।
- मेरा युवा भारत युवा नेतृत्व के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा।
- यह युवाओं के विकास और युवाओं के नेतृत्व वाले विकास प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित एक व्यापक सक्षम तंत्र के रूप में कार्य करेगा।
- युवाओं के आकांक्षाओं को साकार करने तथा सरकार के अनुरूप विकसित भारत का निर्माण करना है।
- मेरा युवा भारत राष्ट्रीय युवा नीति में 'युवा' की परिभाषा के अनुरूप 15-29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को लाभान्वित करेगा।
- यह मंच युवाओं को जोड़ने और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए डिज़ाइन की गई पहलों को बढ़ावा देने के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में कार्य करेगा।
- इस कार्यक्रम के घटक विशेष रूप से किशोरों के लिए बनाए गए हैं जिसके लाभार्थी 10-19 वर्ष के आयु वर्ग के किशोर होंगे।
- मेरा युवा भारत युवा नेतृत्व वाले विकास पर सरकार का ध्यान केंद्रित करने और युवाओं को ‘निष्क्रिय प्राप्तकर्ता’ के स्थान पर विकास के ‘सक्रिय संचालक’ बनाने में मदद करेगा।
मेरा युवा भारत का उद्देश्य
- मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) का प्राथमिक उद्देश्य युवाओं के विकास हेतु एक मंच प्रदान करना।
- नई व्यवस्था के तहत संसाधनों तक पहुंच, अवसरों के साथ जुड़ाव के माध्यम से युवा सामुदायिक बदलाव के वाहक और राष्ट्र निर्माण में योगदान कर्ता बन सकते हैं।
- इससे युवाओं को सरकार एवं नागरिकों के बीच सेतु के रूप में कार्य करने का मौका मिलेगा।
- यह व्यवस्था राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं की अपार ऊर्जा का उपयोग करेगी।
मेरा युवा भारत का प्रभाव:
- युवाओं में नेतृत्व का विकास करना ।
- इसके माध्यम से अलग-अलग व्यक्तिगत संपर्क की जगह प्रोग्रामेटिक कौशल का विकास कर अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से नेतृत्व कौशल में सुधार होगा।
- युवाओं पर अधिक निवेश करके उन्हें सामाजिक नवाचार और सामुदायिक नेता बनाने का कार्य किया जाएगा।
- युवा नेतृत्व वाले विकास पर सरकार का ध्यान केंद्रित करना और युवाओं को निष्क्रिय प्राप्तकर्ता की जगह विकास का "सक्रिय संचालक" बनाना।
- युवाओं की आकांक्षाओं और सामुदायिक आवश्यकताओं के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित होगा।
- मौजूदा कार्यक्रमों को एकीकृत कर युवाओं की दक्षता में वृद्धि करना।
- युवाओं और मंत्रालयों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करना।
- एक केंद्रीकृत युवा डेटा बेस बनाना।
- युवाओं को सरकारी पहलों के साथ जोड़नें वाले अन्य हितधारकों की गतिविधियों के जुड़नें से दोतरफा संचार में सुधार।
- एक भौतिक इकोसिस्टम का निर्माण करते हुए पहुंच सुनिश्चित करना।
मेरा युवा भारत की आवश्यकता:
- भारत के युवाओं को राष्ट्र का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाना।
- विजन 2047 को साकार करने के लिए एक ऐसी रूपरेखा की आवश्यकता है जो ग्रामीण, शहरी और रूर्बन युवाओं को एक मंच पर ला सके।
- शहरी-ग्रामीण परिदृश्य में समय के साथ आए बदलाव को ध्यान में रखते हुए नए सिरे से आकलन करना आवश्यक हो गया था।
- एक ऐसी रूपरेखा तैयार करना अत्यंत आवश्यक है जो ग्रामीण, शहरी और रूर्बन युवाओं को एक साझे मंच पर एकजुट करे।
- एक फिजिटल इकोसिस्टम बनाकर युवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना – ‘मेरा युवा भारत’ प्लेटफॉर्म इस तरह का ‘फिजिटल’ इकोसिस्टम तैयार करेगा और युवाओं को सामुदायिक बदलाव सुनिश्चित करने के लिए उत्प्रेरक बनने के लिए सशक्त करेगा।
प्रश्न: मेरा युवा भारत के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- इसे 31 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रीय एकता (सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती) दिवस पर लॉन्च किया जाएगा।
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 15 अक्टूबर 2023 को ‘मेरा युवा भारत’ (एमवाई भारत) नाम के एक स्वायत्तशासी निकाय की स्थापना को मंजूरी दी।
- इसके माध्यम से अलग-अलग व्यक्तिगत संपर्क की जगह प्रोग्रामेटिक कौशल का विकास कर अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से नेतृत्व कौशल में सुधार होगा।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (b)
मुख्य परीक्षा प्रश्न : मेरा युवा भारत क्या है? मेरा युवा भारत के प्रमुख उद्देश्यों एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालिए।
|
स्रोत:pib