New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

मर्सिनरी स्पाइवेयर

  • IT कंपनी एप्पल ने भारत सहित 92 देशों में ‘मर्सिनरी स्पाइवेयर’ (Mercenary Spyware) के संभावित खतरों के प्रति अपने ग्राहकों को सचेत किया है।
  • मर्सिनरी स्पाइवेयर को उपयोगकर्ताओं की जानकारी या सहमति के बिना स्मार्टफोन और अन्य उपकरणों में दूर से प्रवेश करने तथा सिस्टम की सुरक्षा से समझौता करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इन उपकरणों का उपयोग गतिविधियों और संचार की निगरानी करने, निजी डाटा चुराने आदि के लिए किया जाता है।

MERCENERY-SPYWARE

  • कुछ मामलों में सरकारों, ख़ुफ़िया एजेंसियों एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने भी कथित तौर पर मर्सिनरी स्पाइवेयर खरीदा या विकसित किया है, जिससे प्राय: राजनीतिक विरोधियों व कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जाता है।
  • हैकर्स विभिन्न तकनीकों सहित एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट्स (APT) से मर्सिनरी स्पाइवेयर को सिस्टम में प्रवेश कराते हैं। 
  • सिस्टम तक पहुंच प्राप्त करने के अन्य तरीकों में ‘जीरो-डे वल्नरेबिलिटी’ (Zero-Day Vulnerability) या ‘जीरो-क्लिक अटैक’ (Zero-click Attack) भी शामिल है। 
    • यह सिस्टम के सॉफ़्टवेयर में मौजूद कमजोरियों का फायदा उठाकर उपकरणों तक पहुंच प्राप्त करने की प्रक्रिया है जिसे ‘जीरो-डे एक्सप्लॉइटेशन’ कहा जाता है।
  • मर्सिनरी स्पाइवेयर निर्माता कंपनियों में NSO ग्रुप (पेगासस स्पाइवेयर), फिनफिशर (फिनस्पाई) एवं हैकिंग टीम (गैलीलियो या ​​रिमोट कंट्रोल सिस्टम) शामिल हैं।

एडवांस्ड परसिस्टेंट थ्रेट (APT)

APT एक गुप्त साइबर हमला है जिसमें हैकर्स (व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से) किसी नेटवर्क तक अनधिकृत पहुंच प्राप्त करता है और लंबे समय तक अज्ञात रहता है। यह अत्यधिक संवेदनशील डाटा को माइन करने के लिए नेटवर्क पर अवैध तरीके से दीर्घकाल तक रहता है। इस शब्द की परिभाषा पारंपरिक रूप से राष्ट्र-राज्य प्रायोजन से जुड़ी थी किंतु विगत कुछ वर्षों में गैर-राष्ट्र राज्य समूहों के विशिष्ट लक्ष्यों के लिए बड़े पैमाने पर लक्षित घुसपैठ के कई उदाहरण देखे जा सकते हैं।

मैलवेयर बनाम स्पाइवेयर 

मैलवेयर

स्पाइवेयर

  • मेलिशियस सॉफ़्टवेयर का संक्षिप्त रूपमैलवेयर’ है।
  • इसमें हानिकारक प्रोग्रामों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है जिसमें वायरस, वॉर्म, रैंसमवेयर और बहुत कुछ शामिल हो सकते हैं। 
  • प्राय: मैलवेयर का लक्ष्य किसी कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क को बाधित करना, क्षति पहुंचाना या अनधिकृत पहुंच हासिल करना होता है।
  • स्पाइवेयर एक प्रकार का मैलवेयर है जो दूर से ही किसी कंप्यूटर के उपयोग की निगरानी या नियंत्रण कर सकता है।
  • इसका उपयोग उपभोक्ताओं को पॉप-अप विज्ञापन भेजने, उनके कंप्यूटर को अवांछित वेबसाइटों पर रीडायरेक्ट करने, उनके इंटरनेट सर्फिंग की निगरानी करने या उनके कीस्ट्रोक्स को रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है। 
  • इनका लक्ष्य अक्सर विज्ञापन उद्देश्यों को पूरा करने या पहचान की चोरी करने के लिए डेटा इकट्ठा करना होता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR