New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan. 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan., 10:30 AM | Call: 9555124124

फिल्म मीडिया इकाइयों का विलय

संदर्भ

हाल ही में, मंत्रिमंडल ने बुनियादी ढाँचे, जनशक्ति और अन्य संसाधनों के युक्तिकरण के माध्यम से पाँच फ़िल्म मीडिया इकाइयों के विलय को मंजूरी दी।

प्रमुख बिंदु

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NDFC) लिमिटेड का विस्तार करके मेमोरेंडम ऑफ आर्टिकल्‍स ऑफ एसोसिएशन ऑफ एन.एफ.डी.सी. के तहत चार मीडिया इकाइयों- फिल्‍म डिवीजन, फिल्‍म समारोह निदेशालयभारतीय राष्‍ट्रीय फिल्‍म अभिलेखागार और बाल फिल्‍म सोसायटी के विलय को मंजूरी प्रदान की है।
  • इनके द्वारा अब तक किये जा रहे सभी कार्यों को मेमोरेंडम ऑफ आर्टिकल्‍स ऑफ एसोसिएशन ऑफ एन.एफ.डी.सी. करेगा। फिल्‍म मीडिया इकाइयों के एक निगम के अंतर्गत विलय से कार्यों और साधनों में एकरूपता आएगी तथा बेहतर समन्‍वय स्‍थापित होगा।
  • नई संस्‍था की परिकल्‍पना फिल्‍मों/ओ.टी.टी. मंचों की विषयवस्‍तु, बच्‍चों से संबंधित विषयवस्‍तुएनीमेशनलघु फिल्‍मों और वृत्तचित्रों सहित अपनी सभी शैलियों की फीचर फिल्‍मों में भारतीय सिनेमा का संतुलित और केंद्रित विकास सुनिश्चित करना है।

भारत का फिल्म क्षेत्र और संबंधित सँस्थाएँ

  • एक वर्ष में 3,000 से अधिक फिल्‍में बनाने के साथ भारत विश्व का सबसे बड़ा फिल्‍म निर्माता है जहाँ इस उद्योग का नेतृत्‍व निजी क्षेत्र करता है।
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन फिल्‍म डिवीजन की स्‍थापना वर्ष 1948 में मुख्‍य रूप से सरकारी कार्यक्रमों और भारतीय इतिहास के चलचित्र संबंधी रिकॉर्ड के प्रचार के लिये की गई थी।
  • भारतीय बाल फिल्‍म सोसायटी की स्‍थापना सोसायटी कानून के अंतर्गत वर्ष 1955 में की गई थी। यह एक स्‍वायत्तशासी संगठन है, जिसका विशेष उद्देश्‍य फिल्‍मों के माध्‍यम से बच्‍चों तथा युवाओं को मूल्‍य आधारित मनोरंजन प्रदान करना है।
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन भारतीय राष्‍ट्रीय फिल्‍म अभिलेखागार की स्‍थापना वर्ष 1964 में मीडिया इकाई के रूप में की गई थी। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य भारतीय सिनेमा से जुड़ी धरोहर को संरक्षित करना है।
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संबद्ध कार्यालय के रूप में फिल्‍म समारोह निदेशालय की स्‍थापना भारतीय फिल्‍मों के साथ-साथ सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के के उद्देश्य से वर्ष 1973 में की गई थी।
  • एन.एफ.डी.सी. एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। इसे मुख्‍य रूप से भारतीय फिल्‍म उद्योग के संगठित, दक्ष और समन्वित विकास की योजना बनाने तथा उसे बढ़ावा देने के लिये वर्ष 1975 में निगमित किया गया था।

 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR