New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

मिग 29 k

( प्रारंभिक परीक्षा के लिए - मिग 29 K )
( मुख्य परीक्षा के लिए, सामान्य अध्यन प्रश्नपत्र:3 - सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा चुनौतियाँ एवं उनका प्रबंधन )

सन्दर्भ 

  • भारतीय नौसेना का मिग-29 K फाइटर जेट गोवा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
  • इससे पहले 2021 के दिसंबर महीने में भी राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का मिग-21k लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

मिग 29 k

  • मिग-29K रूसी कंपनी मिकोयान डिजाइन ब्यूरो द्वारा विकसित एक ऑल-वेदर कैरियर-आधारित मल्टीरोल लड़ाकू विमान है।
  • मिग-29K को रूस से एक पैकेज सौदे में खरीदा गया था, जिसमें विमान वाहक पोत गोर्शकोव का स्थानांतरण और नवीनीकरण शामिल था।
    • गोर्शकोव को भारतीय नौसेना ने आईएनएस विक्रमादित्य का नाम दिया है।
  • भारतीय नौसेना के बेड़े में 40 ‘मिग 29 K’ लड़ाकू विमान शामिल है।
  • मिग 29 K की अधिकतम गति लगभग 2200 किमी/घंटा है। 
  • यह 57400 फुट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
  • ये विमान आईएनएस हंसा पर तैनात हैं, तथा इनमें से कुछ विमान नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर भी तैनात है।
  • ‘मिग 29 K’ चौथी पीढ़ी के हाईटेक विमान हैं, जो नौसेना के एअर डिफेंस मिशन में बेहद कारगर है।
  • मिग 29 K वायुयान अत्‍याधुनिक, सभी मौसमों के अनुकूल लड़ाकू विमान है, जिसका निर्माण विशेष तौर पर भारतीय नौसेना के लिए किया गया है। 
  • किसी भी मौसम में बराबर क्षमता के साथ काम करने वाले ये विमान समुद्र और जमीन पर एक सामान क्षमता से प्रहार कर सकते है।
  • हवा में ईंधन भरने की इसकी क्षमता के कारण, यह लम्बी दूरी के अभियान के लिए भी बेहद कारगर है। 
  • मिग-29K छोटी और मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस है।
  • इसमें उन्नत उच्च-लिफ्ट उपकरणों के साथ लचीले पंख है, जो बेहतर टेकऑफ और लैंडिंग क्षमता प्रदान करते हैं।
  • दुनिया के सबसे उन्‍नत हथियारों वाले शस्‍त्रागार से लैस यह वायुयान वायु, समुद्र या थल पर अपना वर्चस्‍व कायम रखते हुए लक्ष्‍य साधने में पूरी तरह से सक्षम है। 
  • यह विमान ना केवल आईएनएस विक्रमादित्य के लिए, बल्कि आईएनएस विक्रांत के लिए भी अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान है।
  • मिग-29K स्क्वाड्रन को आईएनएएस 303 नाम दिया गया है, और इसे लोकप्रिय रूप से ब्लैक पैंथर्स के नाम से भी जाना जाता है।
  • यह भारतीय नौसेना को रक्षात्‍मक रुख के स्‍थान पर अपना प्रभुत्‍व कायम करने की ओर ले जाता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR