New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

लखपति दीदी

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन,पेपर-2

संदर्भ-

  • 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के साथ काम कर रही है। सरकार का उद्देश्य गांवों में दो करोड़ 'लखपति दीदी' बनाना है।

मुख्य बिंदु-

  • पीएम के अनुसार, वर्तमान में 10 करोड़ महिलाएं ‘महिला स्वयं सहायता समूहों’ से जुड़ी हुई हैं।  
  • उन्होंने कहा कि जब आप किसी गांव में जाते हैं, तो आपको बैंक वाली दीदी, आंगनवाड़ी दीदी और दवाई वाली दीदी मिलेंगी।
  • पीएम ने कहा कि 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन के संचालन और मरम्मत के लिए ऋण और प्रशिक्षण दिया जाएगा। ड्रोन की उड़ान इन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा की जाएगी।
  • पीएम मोदी ने कहा कि इन महिलाओं की मदद से देश की कृषि व्यवस्था को तकनीक से जोड़ने का काम किया जाएगा।
  • इसके लिए सरकार इन महिलाओं को ड्रोन चलाने की और ड्रोन की रिपेयरिंग करने की ट्रेनिंग देगी।
  • उन्होंने कहा कि सरकार हजारों ऐसे ग्रुप्स को ड्रोन भी मुहैया कराएगी, जिसका इस्तेमाल ये महिलाएं कर सकेंगी
  • एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 'लखपति दीदी' योजना कुछ राज्यों में पहले से ही लागू है।
  • अब सरकार इसके तहत दो करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है। 
  • उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने व ड्रोन के संचालन और मरम्मत जैसे कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- लखपति दीदी योजना का उद्देश्य कितनी महिलाओं को प्रशिक्षित करना है?

(a) 50 लाख

(b) 1 करोड़

(c) 2 करोड़

(d) 5 करोड़

उत्तर- (c)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- लखपति दीदी योजना किस प्रकार महिला सशक्तिकरण में सहायक होगा? विवेचना करें।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR