New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

माइन डिटेक्शन सिस्टम

प्रारंभिक परीक्षा

(सामान्य विज्ञान)

मुख्य परीक्षा

(सामान्य अध्ययन 3: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारतीयों की उपलब्धियाँ; देशज रूप से प्रौद्योगिकी का विकास और नई प्रौद्योगिकी का विकास)

संदर्भ 

  • सैन्य प्रशिक्षण एवं एंटी-ड्रोन समाधान प्रदाता ज़ेन टेक्नोलॉजीज को हाल ही में उसके ‘माइन डिटेक्शन सिस्टम’ (सुरंग खोज प्रणाली) के लिए भारत में पेटेंट अनुदान प्राप्त हुआ है।
  • इसको इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि सैनिकों द्वारा व्यापक प्रशिक्षण या प्रक्रियात्मक परिवर्तनों की आवश्यकता के बिना नई तकनीक को अपनाया जा सकता है।
  • वर्ष 2024 में ज़ेन टेक्नोलॉजीज का यह 16वां पेटेंट है। यह भारत के रक्षा उद्योग में नवाचार को बढ़ावा देने और उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

माइन डिटेक्शन सिस्टम के बारे में 

  • माइन डिटेक्शन सिस्टम सैन्य प्रौद्योगिकी में विशेष रूप से माइनफील्ड प्रबंधन के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण है।
  • यह ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) तकनीक को एकीकृत करके, सिस्टम डिफेंस सीरीज़ मैप्स (DSM) में विस्तृत रूप से अक्षांश/देशांतर और सैन्य ग्रिड संदर्भों का उपयोग करके असाधारण सटीकता के साथ माइन निर्देशांक को प्लॉट और रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

डिफेंस सीरीज़ मैप्स (DSM) 

  • DSM को राष्ट्रीय सुरक्षा आवश्यकताओं के समर्थन के लिए भारत के रक्षा बलों के उपयोग के लिए तैयार किया जाता है। 
  • इसमें ग्रिड, आकृति एवं अन्य वर्गीकृत जानकारी के साथ मानचित्र की पूरी विशेषताएं शामिल हैं और इनकी सटीकता अत्यधिक है। इसलिए इन्हें प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है।
  • भारतीय सर्वेक्षण विभाग केवल DSM की तैयारी एवं मुद्रण के लिए अधिकृत है। बिक्री एवं वितरण की जिम्मेदारियाँ रक्षा मंत्रालय के ADGMS (GSGS) को सौंपी गई हैं।

माइन डिटेक्शन सिस्टम की विशेषताएं 

  • मजबूत नेविगेशन :  माइन डिटेक्शन सिस्टम पहले से रिकॉर्ड किए गए निर्देशांक पर मज़बूती से नेविगेट कर सकता है, जिससे माइन रिट्रीवल ऑपरेशन की सुरक्षा एवं प्रभावशीलता में काफी वृद्धि होती है। 
  • चरम परिस्थितियों में भी कार्यक्षम :  यह प्रणाली -25 डिग्री सेल्सियस से लेकर +45 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में और समुद्र तल से औसत 15,000 फीट की ऊंचाई पर कार्य कर सकता है। 
  • हैंडहेल्ड डिवाइस : इस सिस्टम में हैंडहेल्ड डिवाइस शामिल हैं जो सैनिकों को रात्रि में ऑपरेशन के दौरान भी सुरक्षित रूप से माइन बिछाने एवं हटाने में सहायता करता है।
  • मौजूदा माइन-लेइंग ड्रिल और प्रक्रियाओं के साथ सहजता : इस सिस्टम को मौजूदा माइन-लेइंग ड्रिल और प्रक्रियाओं के साथ सहजता से एकीकृत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

ज़ेन टेक्नोलॉजीज के बारे में

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड सेंसर एवं सिमुलेटर तकनीक पर आधारित रक्षा प्रशिक्षण प्रणालियों को डिजाइन, विकसित व निर्मित करती है।

इस कंपनी के उत्पादों की श्रेणी में स्थल-आधारित सैन्य प्रशिक्षण सिमुलेटर, ड्राइविंग सिमुलेटर, लाइव रेंज उपकरण और एंटी-ड्रोन सिस्टम शामिल हैं। 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR