चर्चा में क्यों
हाल ही में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने कृषि, फसल बीमा और ऋण पर रणनीतिक साझेदारी के लिये एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये हैं।
प्रमुख बिंदु
- समझौते के तहत यू.एन.डी.पी. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) और किसान क्रेडिट कार्ड - संशोधित ब्याज सब्वेन्शन योजना (KCC-MISS) के लिये तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
- यू.एन.डी.पी. संयुक्त कृषि ऋण और फसल बीमा के कार्यान्वयन के लिये कृषि मंत्रालय को समर्थन देने हेतु अपनी विशेषज्ञता, तकनीकी सहायता और वैश्विक जानकारी से लाभान्वित करेगा।
- इसके अतिरिक्त, यू.एन.डी.पी. छोटे और सीमांत किसानों, महिला किसानों, बटाईदारों, काश्तकार और गैर-ऋणी किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मौजूदा राष्ट्रीय और राज्य के संस्थानों को क्षमता विकास तथा सूचना, शिक्षा और संचार सहायता प्रदान करेगा।