अमेरिका ने कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से मिनटमैन III (Minuteman III) मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
मिनटमैन III मिसाइल के बारे में
- मिनटमैन मिसाइल का पूरा नाम LGM-30G Minuteman-III है। इसे संयुक्त राज्य वायु सेना (USAF) ने सर्वप्रथम वर्ष 1960 के दशक में तैनात किया था।
- मिनटमैन-III मिसाइल का निर्माण अमेरिकी कंपनी बोइंग डिफेंस ने किया है।
- यह तीन चरणों वाली ठोस ईंधन आधारित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है।
- मिनटमैन-III की रेंज लगभग 10000 किमी. है। साथ ही, यह मिसाइल 24,000 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है।
- इसमें तीन वारहेड लगाए जा सकते हैं जिससे यह मिसाइल एक साथ तीन जगहों पर परमाणु हमला कर सकती है।