New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

मिशन पोषण 2.0

संदर्भ 

हाल ही में, कुपोषण से निपटने के लिये भारत सरकार ने मिशन पोषण 2.0 की शुरुआत की। दरअसल, इसकी घोषणा वित्त मंत्री द्वारा वर्ष 2021-22 के बज़ट भाषण में की गई थी।

मिशन पोषण 2.0

  • मिशन पोषण 2.0 कोपूरक पोषण कार्यक्रमऔरपोषण अभियानके विलय के साथ प्रारंभ किया गया है।
  • इसके अंतर्गत देश के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें कुपोषण से बचाया जा सके।
  • इस योजना का उद्देश्य भारत को वर्ष 2022 तक कुपोषण मुक्त करना है।
  • इस योजना से 10 करोड़ बच्चों और महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
  • साथ ही, उन परिवारों की भी मदद की जाएगी, जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं तथा अपने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध नहीं करा सकते हैं।
  • राष्ट्रीय पोषण मिशनके अंतर्गत पोषण संसाधन खोले जाएंगे।
  • रक्ताल्पता से पीड़ित बच्चों गर्भवती महिलाओं को भी इस मिशन के तहत सही खान-पान और देखरेख की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत् मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी लाना शामिल है। 

राष्ट्रीय पोषण मिशन (National Nutrition Mission- NNM)

  • भारत सरकार के द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिये चरणबद्ध तरीके से पोषण कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी।
  • 0 से 6 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती तथा धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार के लिये महत्त्वाकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन (National Nutrition Mission- NNM) को शुरू किया गया है।

मिशन का उद्देश्य एवं लक्ष्य

  • 0.6 वर्ष के बच्चों का बौनेपन से बचाव और इसमें कुल 6% की (प्रतिवर्ष 2% की दर से) कमी लाना।
  • 0-6 वर्ष के बच्चों का कुपोषण से बचाव और इसमें कुल 6% की (प्रतिवर्ष 2% की दर से) कमी लाना।
  • 6-59 माह के बच्चों में रक्ताल्पता के प्रसार में कुल 9% की (प्रतिवर्ष 3% की दर से) कमी लाना।
  • 15-49 वर्ष की किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री माताओं में रक्ताल्पता के प्रसार में कुल 9% की (प्रतिवर्ष 3% की दर से) कमी लाना।
  • कम वज़न के साथ जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में कुल 6% की (प्रतिवर्ष 2% की दर से) कमी लाना।

मिशन 2.0 की कार्य-प्रणाली

  • इस योजना से संबंधित सूचना के लिये एक सॉफ्टवेयर को तैयार किया जाएगा
  • सभी महिला कर्मचारियों को एक-एक स्मार्ट फ़ोन तथा सुपरवाइज़रों को टेबलेट दिया जाएगा।
  • सभी आँगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के कद की सही जानकारी संग्रह करने के लिये इन्फैंटोमीटर और स्टेडियोमीटर दिया जाएगा।
  • बजट की कमी का पता लगाने के लिये कर्मचारी महिलाएँ प्रत्येक महीने बच्चों के वज़न के आँकड़े सॉफ्टवेयर पर अपलोड करके योजना का निर्माण करेंगी।
  • विकास में रुकावट और बौनेपन का पता लगाने के लिये कर्मचारी महिलाएँ हर तीसरे महीने लंबाई /ऊँचाई के आँकड़ों को सॉफ्टवेयर पर अपलोड करके योजना का निर्माण करेंगी।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X