New
Delhi Centre : GS Foundation Batch, Starting from 30th Sept. 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

मिशन मौसम

चर्चा में क्यों 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘मिशन मौसम’ को मंजूरी प्रदान की है।

मिशन मौसम की विशेषताएँ 

  • उद्देश्य : चरम मौसम की घटनाओं और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की भविष्यवाणी करने तथा उनसे निपटने की भारत की क्षमता  में वृद्धि करना 
  • बजट : दो वर्षों के लिए 2,000 करोड़ रुपए 
  • क्रियान्वयन : पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत तीन प्रमुख संस्थानों ‘भारतीय मौसम विज्ञान विभाग’, ‘भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान’ और ‘राष्ट्रीय मध्यम-अवधि मौसम पूर्वानुमान’ केंद्र द्वारा 
    • इन्हें अन्य निकायों, जैसे- भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र, राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं महासागर अनुसंधान केंद्र और राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा समर्थन दिया जाएगा। 
  • कार्यप्रणाली : 
    • यह मिशन समय एवं स्थानिक पैमाने पर अत्यधिक सटीक तथा समय पर मौसम एवं जलवायु की जानकारी देने के लिए अवलोकन व समझ को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। 
    • इसमें मानसून, वायु गुणवत्ता, चरम मौसमी घटनाओं, चक्रवात व कोहरे, ओलावृष्टि एवं वर्षा प्रबंधन के लिए मौसम हस्तक्षेप की जानकारी शामिल है। 
  • उच्च तकनीक का उपयोग :
    • ‘मिशन मौसम’ के महत्वपूर्ण तत्वों में उन्नत सेंसर, उच्च प्रदर्शन वाले सुपरकंप्यूटर, उन्नत पृथ्वी प्रणाली मॉडल का विकास एवं वास्तविक समय के डाटा साझाकरण के लिए जी.आई.एस.-आधारित स्वचालित निर्णय समर्थन प्रणाली के साथ अगली पीढ़ी के रडार व उपग्रह प्रणालियों की तैनाती शामिल है। 

मिशन मौसम से लाभ 

  • इस मिशन से कृषि, आपदा प्रबंधन, रक्षा, विमानन, ऊर्जा, जल संसाधन एवं पर्यटन सहित कई क्षेत्रों को लाभ होगा। 
  • यह शहरी नियोजन, परिवहन एवं पर्यावरण निगरानी जैसे क्षेत्रों में निर्णयन की प्रक्रिया में भी सुधार करेगा।
  • यह नागरिकों और अंतिम छोर के उपयोगकर्ताओं सहित हितधारकों को चरम मौसमी घटनाओं व जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए तैयार करेगा। 
  • यह कार्यक्रम दीर्घावधि में समुदायों, क्षेत्रों एवं पारिस्थितिकी प्रणालियों में क्षमता व व व लचीलापन बढ़ाने में मदद करेगा।
  •  यह मौसम निगरानी, ​​मॉडलिंग, पूर्वानुमान एवं प्रबंधन में अनुसंधान एवं विकास क्षमता का तेजी से विस्तार करेगा। 
  • अत्याधुनिक तकनीकों को एकीकृत करके ‘मिशन मौसम’ उच्च परिशुद्धता के साथ मौसम की भविष्यवाणी करने के लिए एक नया मानक स्थापित करेगा।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR