चर्चा में क्यों
हाल ही में, भारत -बांग्लादेश के मध्य संयुक्त रूप से एक नई क्रॉस-बॉर्डर यात्री ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’ को शुरू किया गया है, जो दोनों देशों के मध्य लोगों से लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने में सहायक होगी।
प्रमुख बिंदु
- यह नई द्वि-साप्ताहिक ट्रेन पश्चिम बंगाल के उत्तर में न्यू जलपाईगुड़ी से बांग्लादेश में ढाका के मध्य चलाई जाएगी। यह ट्रेन भारत में हल्दीबाड़ी और उत्तरी बांग्लादेश में चिलाहाटी से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचेगी।
- यह एक्सप्रेस ट्रेन बांग्लादेश को उत्तर बंगाल के साथ-साथ भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र से जोड़ती है, जो दोनों देशों के मध्य पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होगी।
- इस ट्रेन के माध्यम से बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से होते हुए नेपाल तक आसान पहुँच प्राप्त होगी।
- विदित है कि इस ट्रेन का वर्ष 2021 में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों द्वारा वस्तुतः उद्घाटन किया जा चुका है, जो कोविड-19 महामारी के कारण शुरू नहीं की जा सकी थी।
भारत और बांग्लादेश के मध्य दो अन्य यात्री ट्रेन सेवायें
|
- मैत्री एक्सप्रेस- कोलकाता से ढाका (सप्ताह में पांच दिन)
- बंधन एक्सप्रेस- कोलकाता से खुलना (सप्ताह में दो दिन)
|