New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

संशोधित औषधि प्रौद्योगिकी उन्नयन सहायता योजना

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, PTUAS, RPTUAS
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर- 3

औषधि विभाग ने 11 मार्च, 2024 को ‘संशोधित औषधि प्रौद्योगिकी उन्नयन सहायता योजना’ (RPTUAS) की घोषणा की है।

RPTUAS

मुख्य बिंदु:

  • इस संशोधित योजना को 28 दिसंबर, 2023 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी औषधि और प्रसाधन सामग्री नियम, 1945 में संशोधन के बाद घोषित किया गया।
    • औषधि और प्रसाधन सामग्री नियम, 1945 में संशोधन कर इसमें अनुसूची-M जोड़ा गया।
  • RPTUAS का उद्देश्य है;
    • औषधि (फार्मास्यूटिकल) उद्योग को संशोधित अनुसूची-M और WHO- गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (GMP) मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने में सहायता करना।
    • भारत में निर्मित औषधि उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ाना।

संशोधित योजना की मुख्य विशेषताएं:

1. पात्रता संबंधी मानदंड को उदार बनाया गयाः 

  • इसमें अधिक समावेशी दृष्टिकोण अपनाया गया है। 
  • ‘औषधि प्रौद्योगिकी उन्नयन सहायता योजना’ (PTUAS) के लिए पात्रता की सीमा का विस्तार किया गया; 
    • इसमें MSME के अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये तक की कारोबार वाली दवा निर्माण कंपनियों को भी शामिल कर लिया गया है।
  • उन MSME को प्राथमिकता दी गई है, जो उच्च गुणवत्ता वाले विनिर्माण मानकों को हासिल करने में छोटी कंपनियों को समर्थन देती हैं।

2. लचीले वित्तपोषण विकल्पः 

  • यह योजना पारंपरिक क्रेडिट-लिंक्ड दृष्टिकोण के बजाय प्रतिपूर्ति के आधार पर सब्सिडी पर जोर देते हुए अधिक लचीले वित्तपोषण विकल्प प्रस्तुत करती है। 
  • इस विकल्प को कंपनियों के वित्तपोषण विकल्पों में विविधता लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है
    • इस कारण इस योजना को व्यापक स्तर पर अपनाने की सुविधा मिलती है।

3. नए मानकों के अनुपालन के लिए समग्र सहायताः 

  • संशोधित अनुसूची-M और WHO-GMP मानकों के अनुरूप यह योजना तकनीकी उन्नयन की एक विस्तृत श्रृंखला का समर्थन करेगी। 
  • वांछनीय गतिविधियों में शामिल हैं;
    • वायु और शीतलन (HVAC) सिस्टम
    • वाटर और स्टीम यूटिलिटी
    • परीक्षण प्रयोगशाला
    • स्वच्छ कमरे की सुविधा
    • अपशिष्ट शोधन
    • अपशिष्ट प्रबंधन, आदि।

4. कुशल प्रोत्साहन संरचनाः 

  • पिछले तीन वर्षों में निम्नलिखित औसत टर्नओवर वाली औषधि कंपनियां अधिकतम 1.00 करोड़ रुपये प्रति इकाई के तहत प्रोत्साहन के लिए पात्र होंगी;    

टर्नओवर

प्रोत्साहन

i) 50.00 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर

वांछनीय गतिविधियों के अंतर्गत निवेश का 20 प्रतिशत

(ii) 50.00 करोड़ रुपये से 250.00 करोड़ रुपये के  टर्नओवर तक

वांछनीय गतिविधियों के अंतर्गत निवेश का 15 प्रतिशत

(iii) 250.00 करोड़ रुपये से 500.00 करोड़ रुपये के टर्नओवर तक

वांछनीय गतिविधियों के अंतर्गत निवेश का 10 प्रतिशत

5. राज्य सरकार की योजनाओं के साथ एकीकरणः 

  • यह संशोधित योजना राज्य सरकार की योजनाओं के साथ एकीकरण की अनुमति देती है, जिससे कंपनियों को अतिरिक्त टॉप-अप सहायता का लाभ मिलेगा। 
  • इस दृष्टिकोण का उद्देश्य औषधि उद्योग को उनके तकनीकी उन्नयन प्रयासों में समर्थन को बढ़ावा देना है।

6. बेहतर सत्यापन तंत्रः 

  • यह योजना एक ‘परियोजना प्रबंधन एजेंसी’ की सहायता से मजूबत सत्यापन तंत्र की व्यवस्था करती है। 
    • यह पारदर्शिता, जवाबदेही और संसाधनों के कुशल आवंटन को सुनिश्चित करता है।

अनुसूची-M:

  • वर्ष, 2023 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम, 1945 के संशोधित अनुसूची-M के कार्यान्वयन की घोषणा की।
  • यंह संशोधन अच्छे विनिर्माण प्रथाओं और फार्मास्युटिकल उत्पादों के लिए परिसर, संयंत्र और उपकरणों के मानकों को स्पष्ट करता है। 

फार्मास्युटिकल प्रौद्योगिकी उन्नयन सहायता योजना (Pharmaceutical Technology Upgradation Assistance Scheme- PTUA):

  • इस योजना का उद्देश्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों क्षेत्रों को किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक/वित्तीय संस्थान द्वारा स्वीकृत ऋण पर ब्याज छूट के रूप में सहायता प्रदान करना है।
  • अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले MSME को अनुसूची-M और WHO-GMP मानदंडों में स्थानांतरित करने की सुविधा प्रदान करना है।
    • इस तरह MSME को वैश्विक बाजारों में भाग लेने, प्रतिस्पर्धा करने और विदेशी मुद्रा अर्जित करने में सक्षम बनाया जा सके।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न:

प्रश्न: संशोधित औषधि प्रौद्योगिकी उन्नयन सहायता योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. संशोधित योजना राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के साथ एकीकरण की अनुमति देती है।
  2. इससे कंपनियों को अतिरिक्त टॉप-अप सहायता का लाभ मिलेगा। 
  3. इसका उद्देश्य औषधि उद्योग को उनके तकनीकी उन्नयन प्रयासों में समर्थन को बढ़ावा देना है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

उत्तर- (d)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न:

प्रश्न: संशोधित औषध प्रौद्योगिकी उन्नयन सहायता योजना के प्रमुख प्रावधानों को स्पष्ट कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X