New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

मोहम्मद मोख़बर ईरान के नए राष्ट्रपति

MOKHBAR

चर्चा में क्यों ?

  • राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोख़बर देज़फुली को ईरान का अंतरिम राष्ट्रपति चुना गया है.
  • ईरान में उप राष्ट्रपति पद के लिए सीधा चुनाव नहीं होता है. 
  • राष्ट्रपति ही उप राष्ट्रपति को चुनता है. 
  • ईरान के संविधान के अनुच्छेद 131 के अनुसार, राष्ट्रपति की मृत्यु की स्थिति में, उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की शक्तियों और जिम्मेदारियों को ग्रहण करते हैं."
  • संविधान के अनुसार उपराष्ट्रपति अधिकतम पचास दिनों की अवधि के भीतर एक नए राष्ट्रपति के चुनाव की व्यवस्था करने के लिए बाध्य हैं.

ईरान

IRANM

  • ईरान पश्चिमी एशिया में स्थित एक देश है।
  • इसकी सीमा इराक़, तुर्की, अज़रबैजान, आर्मीनिया, तुर्कमेनिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान से लगती है 
  • यह उत्तर में कैस्पियन सागर और दक्षिण में फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी से घिरा है।
  • इसकी राजधानी तेहरान है
  • ईरान की सबसे ऊँची चोटी माउंट दमावंद है।

प्रश्न - ईरान की सीमा निम्नलिखित में से किस देश के साथ नहीं लगती है ?

(a) अज़रबैजान

(b) आर्मीनिया

(c) तुर्कमेनिस्तान 

(d) सीरिया 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR