New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

मोहम्मद अल-बशीर बने सीरिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में मोहम्मद अल-बशीर को सीरिया का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।
  • मोहम्मद अल-बशीर 1 मार्च, 2025 तक अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में काम करेंगे। 
  • ये पहले विद्रोहियों के नेतृत्व वाली साल्वेशन सरकार के प्रमुख थे 

सीरिया

  • सीरिया अरब प्रायद्वीप में स्थित एक देश है 
  • इसकी सीमा इराक, इजरायल, जॉर्डन, लेबनान और तुर्की से लगती है।
  • राजधानी – दमिश्क
  • मुद्रा  - सीरियाई पाउंड 

प्रश्न  - सीरिया की सीमा निम्नलिखित में से किस देश के साथ नहीं लगती है ?

(a) इजरायल

(b) ईरान 

(c) जॉर्डन

(d) लेबनान 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X