New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

मोहन बागान ने जीता दूसरा आईएसएल शील्ड ख़िताब

चर्चा में क्यों?

Mohun-Bagan

  • हाल ही में मोहन बागान सुपर जाइंट फुटबॉल क्लब ने अपना दूसरा भारतीय सुपर लीग (आईएसएल) विजेता शील्ड जीता।
  • इसने फाइनल में ओडिशा एफसी क्लब को 1-0 से हराया।
  • यह मुकाबला कोलकाता के विवेकानंद युबा भारती क्रीरंगन स्टेडियम में खेला गया।
  • मोहन बागान सुपर जाइंट फुटबॉल क्लब का यह लगातार दूसरा ख़िताब है।
    • इससे पहले 2023-24 में इसको जीता था।
  • वह इसको दो बार जीतने वाली पहली टीम भी बन गई है।
  • इसने अगले एएफसी चैंपियंस लीग 2 प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

आईएसएल विजेता शील्ड के बारे में:

  • प्रारंभ : 2019-20 
  • उद्देश्य : सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को सम्मानित करना
  • प्रतिस्पर्धी क्लब: 13 फुटबॉल क्लब

मोहन बागान फुटबॉल क्लब के बारे में:

  • पूरा नाम : मोहन बागान सुपर जायंट
  • उपनाम : द मैरिनर्स , द ग्रीन और मैरून्स
  • स्थापित : वर्ष 1889
  • राज्य : कोलकाता, पश्चिम बंगाल

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के बारे में:

  • प्रारूप : क्लब-आधारित फुटबॉल प्रतियोगिता
  • आयोजन : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ)
  • पहला सत्र : 2014 में आठ क्लबों ने भाग लिया 
  • वर्तमान में :13 क्लब 

प्रश्न : आईएसएल विजेता शील्ड का विजेता कौन से टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करता है?

(a) एएफसी चैंपियंस लीग

(b) एएफसी चैंपियंस लीग -2

(c) फीफा विश्व कप

(d) ओलंपिक खेल

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR